ग्राम प्रधान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

*ग्राम प्रधान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित*

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी स्वावलंबन के तहत आज ग्राम पंचायत मंगरौल कला पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अभिषेक रावत के द्वारा गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान प्रमाण पत्र व मिष्ठान देकर किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा व समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं । गांव में इन महिलाओं के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं कोरोना काल के समय गांव में तैनात आशा कार्यकर्ती के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया गया इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किए गये इसके अलावा समूह की महिलाओं द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं इसी कारण इन सभी का आज सम्मान किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान अभिषेक रावत द्वारा बताया गया कि गांव में सभी महिलाओं के द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं जिनकी पूरे गांव वाले प्रशंसा भी करते हैं यह सभी निश्चित रूप से सम्मान की पात्र हैं जिस कारण आज हैं सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि जहां नारियों का सम्मान किया जाता है वहां देवता बास करते हैं। और जहां पर नारियों का सम्मान नहीं किया जाता है वहां पर किए गए सारे कार्य निष्फल हो जाते हैं
इसलिए प्रत्येक पंचायत में इस प्रकार के कार्य होते रहना चाहिए महिलाओं का सम्मान गांव के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है आज महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में है इसलिए नारी शक्ति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *