रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा शुभमुहूर्त में ही देखकर बांधे राखी : समाज सेवी मंजूषा गौतम ——————————————— मुस्कान डी्म्स
रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा शुभमुहूर्त में ही देखकर बांधे राखी : समाज सेवी मंजूषा गौतम ——————————————— मुस्कान डी्म्स फाऊण्डेशन की संस्थापिका समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने रक्षाबंधन के राष्ट्रीय पर्व पर सभी देशवासियों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं हैं। समाज सेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्यौहार बहन भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है। इसलिए शुभ मूहूर्त देखकर ही राखी बांधनी चाहिए । इस बार भद्रा सुबह ही समाप्त हो जायेगी। और दिन भर बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।मंजूषा गौतम ने कहा कि इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीघार्यु की कामना करती है।भाई भी जीवन भर बहन के सुख दुख में साथ निभाने का वादा करता है।और स्नेह स्वरूप बहन को उपहार देता है। इस त्यौहार को प्रचीन काल से मनाने की परम्परा चली आ रही है। इस त्यौहार को हिंदी पंचाग के श्रावण मास की पूणिर्मा को मनाया जाता है।पूणिर्मा के दिन मनाए जाने से कुछ जगहों पर इसे राखी पूणिर्मा भी कहते हैं। * रक्षाबंधन का शुभ मूहुर्त – पूणिर्मा तिथि प्रारंभ: 21 अगस्त 2021 की शाम 07 बजे से ,* पूणिर्मा तिथि समापन : 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 31 मिनट तक है।