राखी का त्यौहार
राखी का त्यौहार
आया राखी का त्यौहार
लाया खुशियां हजार,
फूलों से चेहरे खिले हैं आज
प्यार के धागों में सिमटा संसार
आया राखी का त्यौहार…..।
मेहंदी लग गई हाथों पर
झूले पड़ गए डालो पर
प्यार की हर जगह मिठास है
बहनों ने लुटाया भाइयों पे प्यार
आया राखी का त्यौहार…..।
कर्मावती ने भेजी राखी हुमायु को,
उसने फर्ज निभाया भाई का
हर जाति धर्म से बढ़कर,
रिश्तो का तो संसार है,
आया राखी का त्यौहार….।
डोरी प्यार की बंधी है,
तिलक विश्वास का लगा है
सावन में आता पवित्र त्यौहार है,
लाता खुशियां अपार है।
आया राखी का त्यौहार….।
साधना तिवारी
रीवा मध्य प्रदेश