दर्जनों महिलाओं ने राठ कोतवाली में दी धोखाधड़ी करने की तहरीर।

दर्जनों महिलाओं ने राठ कोतवाली में दी धोखाधड़ी करने की तहरीर।
हमीरपुर जनपद के राठ में कंपनी द्वारा कस्बे की 130 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर ठगी कर ली है। बुधवार को महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे की संगीता गुप्ता, प्रियंका, अपर्णा सक्सेना, नीरज त्रिपाठी, रामा, संजना, दीपा, आशा, शशि, अरविंद, कालीचरण, देवी शंकर, संध्या, हर्ष कुमारी, अंकित आदि ने बताया कि सीएसवी ब्रांड कोन्सुलेशन कंपनी द्वारा चौबट्टा मोहल्ला निवासी अनिल सोनी ने व्यवसाय दिलाने के नाम पर 130 महिलाओं से 5250 रुपए जमा कराए थे तथा इनसे कहा गया था कि घर पर ही कंपनी द्वारा अन्य प्रोडक्टों पर पैकिंग करने का रोजगार दिया जाएगा जिसकी सैलरी 8000 रुपए मिलेगी। अनिल सोनी की बातों के झांसे में आकर महिलाएं कंपनी के साथ जुड़ गई और पैसा जमा कर दिया। 3 माह गुजरने के बाद कंपनी ने न तो रोजगार दिया और न ही सैलरी दी। पीड़ितों ने बताया सैलरी मांगने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया महिलाओं की शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *