बीच सड़क पर ट्रॉली ट्रांसफार्मर के रखे जाने से आये दिन हो रही है जाम लगने की समस्या
बीच सड़क पर ट्रॉली ट्रांसफार्मर के रखे जाने से आये दिन हो रही है जाम लगने की समस्या।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के मुख्य मार्ग चौपरा मंदिर तिराहे पर लगभग दो माह से विधुत सप्लाई हेतु मुख्य सड़क पर रखे ट्राली ट्रांसफार्मर से मार्ग संकरा हो जाने पर लोगों को आये दिन घंटों जाम का सामान करना पड़ता है।जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
नगर के मुहाल मुगलपुरा निवासी भाजयुमों के जिला मंत्री अजय साहू, हेमंत गुप्ता,लकी आर्य, शिवम,कामेश,असफाक आदि ने बताया कि हमीरपुर रोड से रोडवेज बस स्टैंड को जाने वाले मुख्य मार्ग पर मुहाल मुगलपुरा,पठानपुरा, बजरिया आदि मुहल्लों की विधुत सप्लाई हेतु ट्रांसफार्मर लगा है।जिसके लगभग दो माह पूर्व खराब हो जाने पर विधुत विभाग ने वहां सड़क किनारे ट्राली ट्रांसफार्मर रख दिया।जिससे उक्त मार्ग से भारी वाहनों के गुजरने से आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है।अम्बेडकर चौराहे से शक्ति मंदिर तक सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री के बाद भी आज मोरम से ओवरलोड ट्रक चौपरा मार्ग की ओर मुड़ते समय ट्राली ट्रांसफार्मर के कारण फंस गया।जिससे इस मुख्य सड़क पर लगभग दो घण्टे जाम लग गया।जाम में फंसे लोग विधुत विभाग व पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर उन्हें कोसते नजर आये।इस दौरान सूचना पर आयी कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।