पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार महोबा ने तीन निरीक्षक व एक सिपाही को गंभीर आरोपों में किया निलंबित –भ्रस्टाचारियों के छूटे पसीने

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार महोबा ने तीन निरीक्षक व एक सिपाही को गंभीर आरोपों में किया निलंबित –भ्रस्टाचारियों के छूटे पसीने
महोबा/उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने बीते दिन भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक मणि लाल महोबा को निलंबित किया था व उसके स्थान पर पुलिस अधीक्षक के रूप में अरुण कुमार श्री वास्तव को नियुक्त किया गया था जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख होने का संकेत दे दिया है ।
आपको ज्ञात को की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने राकेश कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक खन्ना महोबा को नियमावली 1951के नियम 17(1)के अंतर्गत थाना चरखारी में नियुक्ति के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर अमित तिवारी को रोक कर गाड़ी का चालान व पुलिस अधीक्षक को हर महीने रुपये देने के लिए दवाव वनाने के आरपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
तो वहीं दूसरी तरफ उप निरीक्षक राजू सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कुलपहाड़ को भी उपरोक्त आरोपों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए बताया दें कि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्री वास्तव महोबा ने आरक्षी पुलिस राजकुमार कश्यप थाना कोतवाली महोबा को प्रोजेक्ट मैनेजर अमित तिवारी को फ़ोन कर पुलिस अधीक्षक मणि लाल को सुविधा शुल्क भेजने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो कि उपनिरीक्षक देवेंद्र शुक्ला थानाध्यक्ष कबरई को इंद्र कान्त त्रिपाठी पुत्र किशोरी लाल को वुला कर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को सुविधा शुल्क पहुंचाने के लिए दवाव व धमकी देने के संबंध के तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *