शारदे काव्य मंच सतना मध्य प्रदेश पटल पर भव्य ऑनलान कवि सम्मेलन सम्पन्न

*”शारदे काव्य मंच सतना मध्य प्रदेश पटल पर भव्य ऑनलान कवि सम्मेलन सम्पन्न “*

शारदे काव्य संगम मंच पटल पर देश के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्ष गाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l इस कवि समनेलन का विषय था *”आज की शाम शहीदों के नाम “*
कार्यक्रम के अध्यक्ष छंद गुरु, गीतकार संगीतकार आ. रामनाथ साहू “ननकी “जी एवं मुख्य अतिथि आ. चंद्रप्रकाश चंद्र जी थे l कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष महोदय के द्वारा श्री गजानन जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई l सुश्री ज्ञानेशवरी साहू जी ने शंखनाद किया एवं सरस्वती वंदना पटल की अध्यक्षा आ. व्यंजना आनंद मिथ्या जी के सुमधुर आवाज से हुई l आ. कल्पना निर्मल जी ने अपने मीठी आवाज से “ऐ मेरे वतन के लोगों ” गाकर राष्ट्र – प्रेम से श्रोताओं को सराबोर कर दिया l कवि और कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति और वीर रस की कविताओं का पाठ पढ़ कर मंत्र मुग्ध कर दिया l आ. मंजरी “निधि ” जी एवं आ. राजकुमार छापड़िया जी के द्वारा उत्कृष्ट संचालन किया गया l आ. रामनाथ साहू “ननकी ” जी की रचना से काव्य पाठ की शुरुआत की गयी । उनकी छंद बद्ध प्रस्तुति ने माहौल में जान डाल दी । रचना के बोल थे –
*आओ प्रिय भारत को अपने ,*
*भव्यता से भर दें ।*
*आलोकित हो विश्व पटल पर ,*
*नव्यता से भर दें ।।*
ख्याति प्राप्त कवि आ. डॉ. ओमकार साहू “मृदुल ” जी की कविता “नील गगन में फैला यशभान तिरंगा है ” ने पटल को गौरवान्वित किया l आ. व्यंजना आनंद “मिथ्या “जी की कविता “बाँध रखी है जग ने बेड़ी ” ने खूब वाहवाही बटोरी l वहीं मुंबई के कवि दोहे के महारथी आ. राजकुमार छापड़िया जी की कविता ” रहे तिरंगा हरदम ऊपर, आसमान छा जाते हैँ ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये l सभी कवि कवियत्रियों ने इस कवि सम्मेलन की रात को खास बना दिया ।काव्य पाठ करने वाले कवि की सूची इस प्रकार थी ।
दीपिका रुखमांगद दीप बैतूल मध्यप्रदेश, डॉ.राजेश कुमार जैन श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखंड ,ममता प्रीति श्रीवास्तव , गोरखपुर उत्तर प्रदेश, बृजबाला श्रीवास्तवा “सुमन” आजमगढ़ , यूपी , नीलम डिमरी उत्तराखंड ,
भास्कर सिंह माणिक,कोंच , पुष्पा निर्मल बेतिया , प्रेम शर्मा कलकत्ता , डॉ .कवि कुमार निर्मल बेतिया बिहार , डॉ .आलोक कुमार यादव ,नीरामणी श्रीवास , नरेन्द्र वैष्णव, सक्ती (छत्तीसगढ़) ,रणविजय यादव, अररिया (बिहार) , केसरवानी चन्दन, कानपुर नगर (उत्तर प्रदेश) , सुरेन्द्र नाथ सिंह – गाज़ीपुर , योगिता चौरसिया मंडला म.प्र. ,गीता पांडे अपराजिता रायबरेली उत्तर प्रदेश , ज्योति जैन’ज्योति’ शामिल थे ।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में आ. गुरुदेव “ननकी ” जी ने कहा कि ” अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा मौलिक अधिकार है एवं दूसरों की स्वतंत्रता का कदापि हनन न करें । जिस तरह प्रत्येक छंदों के एक निश्चित विधान होते हैं वे एक दूसरे से मिलकर भी अलग होते हैं दूसरे को बाधित नहीं करते । ऐसे ही अपने जीवन को हम निश्चित ऊँचाई दे सकते हैं ।”
आभार प्रदर्शन पटल की अध्यक्षा आ. व्यंजना आनंद “मिथ्या ” ने किया l कार्यक्रम का अंत सभी सम्माननीय कवि मित्रों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *