आज़ादी के अमृत महोत्सव में लोक संस्कृति द्वारा भव्य कवि सम्मेलन

🌹आज़ादी के अमृत महोत्सव में लोक संस्कृति द्वारा भव्य कवि सम्मेलन🌹

जहाँ पूरा देश अपनी आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। वहीं लोक संस्कृति के खूबसूरत पटल पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संचालिका – गीतिका पटेल “गीत” द्वारा माँ सरस्वती का आह्वाहन एवं वंदन करते हुए किया गया। लोक संस्कृति के संस्थापक व संरक्षक धर्मवीर शर्मा जी द्वारा लोक संस्कृति ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए डॉ समोद सिंह कमांडो जी को आमंत्रित किया गया। काव्य सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि के रूप में सुंदर जिनाई जी को आमंत्रित किया गया जो कि जिला बुलंदशहर के मशहूर रागनी गायक हैं। उनकी मधुर गीतों ने माहौल बाँध दिया और इसे रँगम बना दिया। भव्य कवि सम्मेलन में शामिल प्रख्यात नवोदित व वरिष्ठ सृजनकारों ने अपनी मनमोहक व भावविभोर करती रचनाओं व गीतों के माध्यम से सबक मन मोह लिया। संदीप जगन, पुनीत पांचाल, धर्मवीर शर्मा, प्रेम सागर प्रेम, गीतिका पटेल “गीत”, डॉ समोद सिंह कमांडो और सुंदर जिनाई जी ने अपनी उपस्थिति द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की I
उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी संस्था की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुश्री गीतिका पटेल गीत जी द्वारा दी गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *