‘द शुभ वाणी’ के तरफ से आयोजित दो दिवसीय समारोह का समापन सफलतापूर्वक हुआ

‘द शुभ वाणी’ के तरफ से आयोजित दो दिवसीय समारोह का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

जयपुर: ‘द शुभ वाणी’ के तरफ से स्वन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर 14 अगस्त और 15 अगस्त को दो दिवसीय कार्यक्रम कराया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यो से लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह के पहले दिवस और एकमात्र सेशन में में निरूपा कुमारी (प. बंगाल),अमित शर्मा(उत्तरप्रदेश),योगेश धाकरे(मध्यप्रदेश),प्राची गर्ग(उत्तरप्रदेश) तथा विनय श्रीवास्तव(उत्तरप्रदेश) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा के अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।पहले दिवस के एकमात्र सेशन का संचालन ‘द शुभ वाणी’ के एंकर नवनीत शर्मा(मध्यप्रदेश) के द्वारा हुआ।
दूसरे दिन भी दोनो सेशन में अलग अलग प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखरते हुए कार्यक्रम को बेहद सुंदर बना दिया।इसमें प्रतिभाग किये नेहा त्रिपाठी(उत्तराखंड),ऋषि रंजन(बिहार),साधना मिश्रा(उत्तरप्रदेश),संदीप उपाध्याय(उत्तरप्रदेश) तथा रंजना लता(बिहार) ने।इस दिन का संचालन ‘द शुभ वाणी’ के अध्यक्ष सौरभ ‘शुभ’ के द्वारा बेहतरीन और शानदार ढंग से हुआ।
तीसरे सेशन और आखिरी दिन की शाम भी प्रतिभागियों के नाम रही।दर्शक अंत तक लुफ्त उठाते रहे।इस दिन के प्रतिभागी ज्योति प्रकाश राय(उत्तरप्रदेश),शोभा समीक्षा(उत्तराखंड),ज्योतिर्मय धनन्जय(बिहार),संदीप समर(बिहार) तथा सुशीला शर्मा(राजस्थान) मौजूद रहे जिन्होंने अपना हुनर शुभवाणी के मंच पर दिखाते हुए काव्यपाठ किया।इस सेशन का संचालन शुभवाणी के वरिष्ठ सदस्य एवं संयोजक पिंकी सिंघल जी के द्वारा हुआ।उन्होंने सेशन को अपने संचलन से काफी शानदार बना दिया।
‘द शुभ वाणी’ के अध्यक्ष सौरभ शुभ ने सभी को बधाईया देते हुए शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिलाया कि ऐसे और कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे।शुभवाणी की व्यवस्थापिका शिवानी टेलर(राजस्थान) और मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र पयासी जी ने भी सभी को बधाईया दी और सभी का धन्यवाद कहा।इस दौरान दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसका लुफ्त उठा रहे सभी लोगो ने शुभवाणी के इस कार्यक्रम को सराहा।इस प्रकार से कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

शैलेन्द्र पयासी
मीडिया प्रभारी,द शुभ वाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *