हिंदी और हिन्द – सेवा में बदलाव मंच का जलवा बरकरार*
*हिंदी और हिन्द – सेवा में बदलाव मंच का जलवा बरकरार*
*75वें स्वतन्त्रता दिवस पर बदलाव मञ्च ने मनाया भव्य अमृत महोत्सव-सावन शिरोमणि व धरतीपुत्र सम्मान से सम्मानित हुए तमाम प्रतिभागी।*
दिनांक- 15-अगस्त-2021,
,कार्यक्रम अध्यक्ष व बदलाव मंच के ग्लोबल फाउंडर व प्रेसीडेंट दीपक क्रांति व अध्यक्षा रूपा व्यास ने बताया कि
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन अमृत महोत्सव का भव्य समारोह सजाया जिसमें तमाम प्रतिभागियों की भाँति-भाँति की रचनाओं से मंच लाभान्वित हुआ तथा साथ ही समस्त प्रतिभागियों को पावन पर्व ‘राखी’ पर प्रस्तुतियां दी थीं, उन्हें “सावन शिरोमणि सम्मान-2021” व जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुति दी थी उन्हें “धरती-पुत्र सम्मान- 2021” से सम्मानित किया गया।
इस समारोह के विशिष्ट अतिथि नागेंद्र राम तथा गौतम आनन्द ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती योगदान दिया तथा समस्त भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। भाभा अनुसंधान केन्द्र व इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र से आए दोनों विशिष्ट अतिथियों ने राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच के सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्रांति को जमीनी स्तर पर तथा राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर किए जा रहे हिन्द व हिंदी सेवा को अतुलनीय बताया।अभिभावक सुनील दत्त मिश्रा ने ग्लोबल प्रेसिडेंट दीपक क्रांति और बदलाव मंच के कार्यों को ऊर्जावान बताया।
कार्यक्रम के संचालन के माध्यम से बदलाव मंच के संस्थापक दीपक क्रान्ति ने एक आकर्षक वातावरण बना दिया,जिसकी प्रशंसा करते सभी मनीषियों ने कहा, “दीपक क्रांति का साहित्य सेवा में अथक प्रयास अति प्रशंसनीय है।” बदलाव मंच के इस कार्यक्रम की व्यवस्थापिका व बदलाव मंच की अध्यक्षा रूपा व्यास ने कहा, “हमें भारतवर्ष में एकता बनाये रखना चाहिए।” कार्यक्रम प्रबन्धन में बदलाव मंच की पदाधिकारी नैंसी गुप्ता का अद्भुत योगदान रहा।
इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आये प्रतिभागियों में डॉ.दीप्ति गौड़ ‘दीप’,चंद्र प्रकाश गुप्त ‘चन्द्र’,स्मिता पाल ‘साईं स्मिता’, झारखंड,नीतू राठौर,भोपाल,भास्कर सिंह माणिक कोंच,डॉ प्रीति चौधरी (शिक्षिका) बुलन्दशहर, उ.प्र.,डॉ. नीतू छाबड़िया ओमान,कविता पंत गुजरात,सुदिति पंत,दीपा पंत,शील चन्द्र जैन,राजेश तिवारी मक्खन यू पी,सुमन कुशवाहा जनपद,कौशाम्बी,उत्तर प्रदेश,प्रो.दिवाकर दिनेश गौड़,अलका जैन आनंदी, मुम्बई,डॉ. सत्यम भास्कर ‘भ्रमरपुरिया’ दिल्ली,डॉ अंजू गोयल, फिरोजाबाद,डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव,अंजना झंवर लाहोटी,सूरत गुजरात,एल.एस.तोमर,मुरादाबाद,उ.प्र,गीता पाण्डेय, रायबरेली, उ.प्र.,अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) संस्कृत प्रवक्ता प्रयागराज,नगेन्द्र बाला बारेठ,दिल्ली,सुखदेव टैलर,निम्बी जोधाँ नागौर, राजस्थान,प्रकाश कुमार ,मधुबनी’चंदन’,डॉ.रेखा मंडलोई ‘गंगा’ इंदौर,जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान,डॉ.अफ़सर उन्निसाँ बेगम,हैदराबाद, तेलंगाना,चंदा देवी स्वर्णकार आदि को
राष्ट्रीय सावन शिरोमणि सम्मान-2021 व धरतीपुत्र सम्मान ,2021 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ किया गया तथा अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बदलाव मञ्च के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थापक शिव प्रकाश’साहित्य’ जी ने सभी सहित्यनुरागियों का प्रतिभाग करने तथा अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा अतीत को स्मरण करते हुए भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी महान विभूतियों के पदचिन्हों का अवलोकन कर दिनचर्या में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
बदलाव मंच अंतरराष्ट्रीय संयोजिका डॉक्टर योजना शाह जैन जर्मनी, बदलाव मंच ट्रस्ट अध्यक्ष रूपक क्रांति,सचिव बुधन गंझु,अमित लकड़ा,शिक्षक विनीत कुमार, नैंसी गुप्ता,शिव कुमार पांडेय ‘सहित्य’,सबीना नाग,रूपेश कुमार क्रांति,व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के डॉ सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया , भास्कर सिंह माणिक कोंच, चंद्र प्रकाश गुप्त चंद्र, गीता पांडेय,राष्ट्रीय समीक्षाध्यक्ष नंदिता रवि चौहान बदलाव मंच अभिभावक सुनील दत्त मिश्रा,महिला उपाध्यक्षा अर्चना फ़ौज़दार, शोभा किरण, रश्मि मनसिंघानी ओमान,ओम प्रकाश ओम,डॉक्टर अर्पिता, सोशल मीडिया प्रभारी जीतेंद्र विजयश्री जीत,प्रकाश कुमार मधुबनी,सुखदेव टेलर निम्बी जोधा,महेश मलकप्पा, आदि सभी पदाधिकारी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
यह सभी जानकारी बदलाव मंच राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र पयासी द्वारा दी गई।