लो वोल्टेज के चलते जैतपुर वासी परेशान -प्रदर्शन कि दी चेतावनी

लो वोल्टेज के चलते जैतपुर वासी परेशान -प्रदर्शन कि दी चेतावनी
महोबा 9 सितंबर जनपद के जैतपुर कस्बे में बिजली समस्या मुसीबत बन गई है जर्जर तार रोज टूट कर गिर रहे हैं ऊपर से कम वोल्टेज और फिर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने से वैद्य उपभोक्ताओं की समस्या को विकराल कर दिया है,भीषण गर्मी से बेहाल वृद्ध बीमार व बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं बिजली की समस्या को लेकर माननीयो के उदासीन रवैये से लोग सरकार से खासी नाराज होते जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन व आंदोलन की तैयारी होने लगी है
सूत्रों की माने तो 11000 के सापेक्ष केवल 7000 ही वोल्टेज आ रहा है समस्या का हल करने की बजाएं हरेक अफसर बड़े अधिकारी को लेकर अपना बचाव कर रहा है।कम वोल्टेज होने के कारण 33 केवी सब स्टेशन में रखी मैन मशीन में रोजाना तकनीकी खराबी आ जाती है ओवरलोड होने के चलते मशीन के तमाम उपकरण रोजाना फूंक जा रहे हैं, मंगलवार शाम से गायब विजली बुधवार को सुबह एक घंटे भी सुचारु नहीं रह सकी कि पावर हाउस की मैन मशीन में आई तकनीकी खराबियो को दूर करने के लिए महोबा से मिस्त्री को बुलाया गया है। जिससे पांच घंटे से अभी भी विजली सुचारु नहीं हो सकी।
जैतपुर कस्बे में जर्जर तार बड़ी समस्या बनी हुई है नरैयापुरा बजरिया चमन चौराहा गेगुवापुरा व नयापुरा मेला मैदान मैं लगभग 3 किलोमीटर तार टुकड़ों में परिवर्तित हो गए हैं 4 किलोमीटर लंबे कस्बे में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैनात 5 संविदा कर्मचारी पूरी रात जागकर तार जोड़ते दिखते हैं
अवर अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक सब समस्या से बेखबर बने हुए हैं हालात यह हैं की 16 के सापेक्ष महज 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है भीषण उमस व गर्मी में बच्चे बीमार व बूढ़े बेहाल हैं बिजली न रहने से पूरी नींद न ले पाने के कारण तमाम लोग मनोरोगी होते जा रहे हैं सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी रोजाना ही बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *