महोबा में अबैध नशे का कारोवार बना जीविका कमाने का सुगम साधन-खरेला पुलिस ने 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ नशा कारोवारी को किया गिरफ्तार-विकाश पर व्यय धनराशि का असर शिफर

महोबा में अबैध नशे का कारोवार बना जीविका कमाने का सुगम साधन-खरेला पुलिस ने 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ नशा कारोवारी को किया गिरफ्तार-विकाश पर व्यय धनराशि का असर शिफर
महोबा/उत्तर प्रदेश में वेरोजगारी भुखमरी तंगहाली रूपी डायन लोगों को निर्दयीता पूर्वक लगातार निगलती जा रही है लोग निरंतर आपराधिक जगत की ओर संलिप्त होते देखे जा रहे हैं सरकार द्वारा विकाश कार्यों पर व्यय धनराशि का असर जमीनी स्तर पर शिफर नजर आ रहा है जिसके फल श्वरूप लोग नशे जैसे कारोवारों में संलिप्त होकर जीविका चलाते देखे जा रहे हैं जिसके चलते महोबा में अबैध नशा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में दिनांक 08.09.2020 को थाना खरेला प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा गठित टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी जब सूचना पर आरोपी कमलेश कुशवाहा पुत्र तुलसीदास कुशवाहा उम्र 26 वर्ष को 600 ग्राम अवैध गांजा नाजायज के साथ प्राइमरी स्कूल ग्राम पहरेथा के पास से रात्रि 23.10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में आज दिनांक 09.09.2020 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/2020 धारा 8/20 NDPS Act.पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *