सीएमओ निरंकार पाठक ने शिव स्तुति हवन पूजनकर व वृक्षारोपणकर खुशहाली का दिया संदेश
*सीएमओ निरंकार पाठक ने शिव स्तुति हवन पूजनकर व वृक्षारोपणकर खुशहाली का दिया संदेश*
नौगांव/छतरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- छतरपुर जिले में नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा अपने जन्मदिन पर अपनी जन्मभूमि सटई पहुंच कर सपरिवार हवन पूजन के साथ साथ वृक्षारोपण कर जनता में खुशहाली का संदेश दिया है l उन्होंने कन्याओं व वृद्धजनों को नमन कर आशीर्वाद लेकर जन्मदिन मनाया l प्राकृतिक संतुलन व मानव जीवन को सुखी, समृद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा अपने परिजनों के साथ वृक्षारोपण किया गया l प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए हमें वनों की रक्षा करनी होंगी, स्वच्छ हवा से वातावरण अच्छा रहता है l ऋषि मुनि और साधु संत अज्ञातवास में रहकर तपस्या किया करते थे, उनके द्वारा लगाए गए वृक्ष समाज को चिरंजीवी औषधियां देकर जन मानव को आगे बढ़ा रहा है l बुंदेलखंड में नगर पालिका परिषद नौगांव के सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा जन्मदिन पर यह साहसिक प्रयास लोगों के लिए प्रेरणा है, वन संपदा को बचाने के लिए उनके द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है l उन्होंने अपने छतरपुर एवं सटई में भी घर पर भी हजारों किस्म आयुर्वेदिक औषधि के पेड़ पौधा लगाए हैं l प्राकृतिक सुंदरता खुशहाली के लिए वृक्षारोपण जरूरी है l इसके साथ ही सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा मंदिरों में पूजा पाठ कर दिव्य आराधना की गई l स्वच्छ ऑक्सीजन हवा से वातावरण में ताजगी रहती, जनजागृति में वृक्षारोपण कर साहसिक कार्य करना चाहिए l