अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा सचिव समाजसेवी मुन्नालाल राठौर (रणबंका) ने शासन से की मांग
*अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा सचिव समाजसेवी मुन्नालाल राठौर (रणबंका) ने शासन से की मांग*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट/वीर भूमि महोबा- ग्रामीण सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा महासभा सामाजिक नागरिक संगठन जो हमेशा अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा शोषित दबे कुचले लोगों की हमेशा आवाज बुलंद करने का काम करता चला आ रहा है ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा सचिव वीर भूमि महोबा जिला निवासी समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरोहर को बर्बाद ना किया जाए बुंदेलखंड की नदियां पहाड़ और जंगलों को नष्ट होने से बचाया जाए छतरपुर जिले पर बक्सवाहा जंगल को कटने से रोका जाए उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के हरे भरे सौंदर्य दृश्य को नष्ट होने से बचाया जाए बुंदेलखंड में कई ऐसे सुंदर दृश्य है जो देश के लिए गौरवशाली है बुंदेलखंड वासियों का आजादी से लेकर अब तक देश के खातिर राष्ट्रहित में बड़ा योगदान रहा है बुंदेलखंड में कई विरागनाएं हुई हैं जैसी रानी दुर्गावती और झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी देश के खातिर लड़ते- लड़ते अपनी जान निछावर कर दी है चाहे धर्म क्षेत्र या फिर युद्ध क्षेत्र बुंदेलखंड किसी भी मामले में कम नहीं रहा है फिर भी बुंदेलखंड अति पिछड़ा बना हुआ है ऐसा बुंदेलखंड वासियों के साथ सोतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है समाजसेवी मुन्ना लाल राठौर ने कहा कि अगर शासन द्वारा बुंदेलखंड राज्य को अलग बनाया जाएगा तो बुंदेलखंड के हालात बदल सकते हैं और बुंदेलखंड को अलग बनाया जाए बुंदेलखंड वासियों का कहना है कि अगर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाता है तो हम सरकार का एहसान नहीं भूलेंगे और भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग देंगे अगर बुंदेलखंड राज अलग नहीं बनता तो हम सरकार के खिलाफ जाएंगे उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरोहरों को नष्ट ना किया जाए कृपया बक्सवाहा के जंगल को नष्ट होने से बचाया जाए।