भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटी दार महोबा को उत्तर प्रदेश के मुखिया ने किया निलंबित -कई रहस्य मयी घटनाएँ नए पुलिस अधीक्षक के लिए महत्व पूर्ण चिंतनीय विषय बनी -अरुण कुमार श्री वास्तव बने महोबा के नए पुलिस अधीक्षक

भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटी दार महोबा को उत्तर प्रदेश के मुखिया ने किया निलंबित -कई रहस्य मयी घटनाएँ नए पुलिस अधीक्षक के लिए महत्व पूर्ण चिंतनीय विषय बनी -अरुण कुमार श्री वास्तव बने महोबा के नए पुलिस अधीक्षक
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटी दार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं आपको ज्ञात हो कि ग्रह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अबैध गिट्टी खनन में लगी गाड़ियों से अबैध वसूली के मामले में भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया गया है।भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश पुलिस की व सरकार की क्षवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसके फलस्वरूप भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक को मामला तूल पकड़ने पर प्रदेश की सरकार को आखिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने पर वेवश होना ही पड़ा जबकि सैकड़ों ट्वीट होने पर भी मुख्यमंत्री ने आज तक कुछ भी उत्तर देना उचित नहीं समझा किन्तु सत्य के आगे मुख्यमंत्री को झुकना ही पड़ा आखिर भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक को वेवशी में निलंबित करना ही पड़ा उत्तर प्रदेश के मुखिया को ।
किन्तु भले ही देर में चेती कम से कम सुस्त सरकार सक्रिय तो हुई ।
इसी क्रम में आपको बता दें कि महोबा जिला में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अरूण कुमार श्री वास्तव को महोबा का कार्यभार सौंपा गया है ।
अब देखना यह होगा क्या नए पुलिस अधीक्षक महोबा में फैले भ्रष्टाचार व प्रबल वेग से वह रही आपराधिक सलिला को रोक पाएंगे या फिर महोबा में आपराधिक सलिला ऐसे ही प्रबलता से बहती रहेगी ।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो कि भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक मणि दार पाटीदार ने जिले में आपराधिक जगत को जो बढ़ावा दिया है उससे महोबा जनपद वासी वेहद परेशान हो गए जिले में आज भी भगवती सोनी के पुत्र व उसके मित्र की हत्या काण्ड आज भी पुलिस के लिए अनबूझी पहेली बनी हुई है ।तो वहीं श्योड़ी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद सोनी चोरी कांड व नटर्रा गांव निवासी गुमान सिंह का दवंग राजू सिंह खरेला द्वारा टेक्टर का हड़पना आज भी एक चिंतनीय विचारणीय विषय बना हुआ है ।तो वही सबसे अधिक सोचने बाली बात तो यह है कि सुगिरा गांव में श्री जुगल किशोर जु मंदिर की मूर्ति चोरी कांड वीस साल से भी अधिक व्ययतीत होने के वावजूद भी एक अनवूझी पहेली बनी हुई है जो कानून के हाथ वौने सावित कर रही है तो वही धनुष धारी मंदिर सुगिरा के मूर्ति कांड के अधूरा खुलाशा करके भ्रष्ट महोबा पुलिस माला माल हो गयी है जबकि मीडिया द्वारा वायरल वीडियो पकड़े गए दो मूर्ती चोरों के अतिरिक्त किसी अन्य मुम्बई के बड़े मूर्ति तस्कर सरगना से इस मूर्ति चोरी कांडों की गुत्थी के जुड़े होने के साक्ष्य दे रही हैं जिस पर भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार ने विचार करना उचित नहीं समझा मूर्ति सरगना से साँठ गांठ कर इस भ्रष्ट पुलिस अधीक्षक में इन सभी आपराधिक घटनाओं में पर्दा डाल कर अपनी जेब गर्म करने का काम किया गया ।
जो आज नए पुलिस अधीक्षक के लिए विचारणीय व चिंतनीय विषय बने हुए हैं आप देखते हैं नए पुलिस अधीक्षक महोबा की जनता के विश्वास पर कहाँ तक खरे उतरते हैं ।
ये तो आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *