डाक विभाग में राखी के वॉटरप्रूफ लिफाफे के निर्माण खटाई में: पॉलिथीन ने रोकी स्पेशल लिफाफो की राह
*डाक विभाग में राखी के वॉटरप्रूफ लिफाफे के निर्माण खटाई में: पॉलिथीन ने रोकी स्पेशल लिफाफो की राह*
भोपाल (मध्यप्रदेश)
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के निदेशक एस. शिवराम बोले टेंडर किए गए जारी गवर्नमेंट कांटेक्टरो चल रही बात। इस वर्ष रक्षाबंधन पर डाक विभाग को देश दुनिया में राखी पहुंचाने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराने में पसीना आ रहा है, स्पेशल लिफाफे की योजना खटाई में दिख रही है l राखी के लिफाफा की राहें पॉलिथीन ने रोक दी है l विभाग ने शर्त रख दी है कि बिना पॉलिथीन का लिफाफा चाहिए l इसके लिए कोई पेंडल लिफाफे बनाकर देने को आगे नहीं आ रहा है l डाक विभाग इसके लिए टेंडर भी जारी कर चुका है l लेकिन बनाकर देने के लिए कोई ठेकेदार तैयार नहीं हो रहा है l रक्षाबंधन 22 अगस्त को है और अब तक लिफाफो की व्यवस्था नहीं हो पा रही है l इस बार केंद्र सरकार ने पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगा दी है l मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के निदेशक एस. शिवराम ने बताया कि कुछ टेंडरों से बात चल रही है l इस बार बिना पॉलिथीन के लिफाफे तैयार करने की शर्तें रखी गई है l