अबैध शराव का कारोवार संचालित कर चला रहे जीविका -लोग निरंतर अबैध नशा कारोवारों में हो रहे संलिप्त -पुलिस ने अबैध शराव व्यवसाय में संलिप्त महिला को किया गिरफ्तार
अबैध शराव का कारोवार संचालित कर चला रहे जीविका -लोग निरंतर अबैध नशा कारोवारों में हो रहे संलिप्त -पुलिस ने अबैध शराव व्यवसाय में संलिप्त महिला को किया गिरफ्तार
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में वेरोजगारी तंगहाली गरीवी के चलते लोग निरंतर अबैध नशे के कारोवारों में संलिप्त होता जा रहा है जिसके चलते अबैध नशा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में आज दिनांक 08-09-2020 को माननीय जिलाधिकारी महोबा महोदय के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी महोबा श्री मृत्युंजय प्रताप सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण व तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी निरीक्षक राम कृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना श्रीनगर से उपनिरीक्षक राहुल सिंह परमार मय स्टाफ तथा आबकारी टीम महोबा द्वारा संयुक्त रूप से श्रीनगर में विनय तिवारी पुत्र राजा भैया तिवारी के घर दबिस दी जहाँ से श्री मती प्रेमा तिवारी के कब्जे से 91 पौवे अवैध नकली देशी शराब बरामद किया गया तथा मौके से विनय तिवारी अन्धेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना श्रीनगर में आबकारी अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। संयुक्त में आबकारी निरीक्षक राम कृष्ण चतुर्वेदी व पुलिस उपनिरीक्षक राहुल सिंह परमार आबकारी सिपाही मुश्ताक उल्ला आबकारी सिपाही बृजेश कुमार आबकारी सिपाही शमीम उल्ला आबकारी सिपाही संगीता देवी आरक्षी योगेन्द्र सिह आरक्षी जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।