दर्जनों ग्रामीणों ने आशा कार्यकत्री पर लगाया अवैध रूप से धन उगाही करने का आरोप
दर्जनों ग्रामीणों ने आशा कार्यकत्री पर लगाया अवैध रूप से धन उगाही करने का आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के मलौंहा गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि, उनके गाँव मलौंहा में कुर्रा गाँव की एक महिला भुमानी उर्फ भुम्मन पत्नी दीना कुशवाहा जो कि, आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात है। बताया कि, उक्त आशा व उसकी एक सहयोगी महिला भरत कुमारी के द्वारा गाँव के लगभग आधा सैकड़ा लोगों से श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की अवैध रूप से वसूली की गई है। बताया कि, उक्त आशा भुम्मन उर्फ भुमानी के द्वारा गाँव से लोगों से श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर किसी से दो हजार तो किसी से ढाई हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर ठगी की गई है। बताया कि, उक्त आशा ने जब गाँव के किसी भी व्यक्ति का कार्ड नही बनवाया तो उन लोगों ने अपने अपने दिये हुए रुपयों को वापस मांगा जिस पर उक्त आशा कार्यकत्री गाँव के लोगों से अभद्रता करते हुए रुपये वापस करने से मना कर रही है।आज दर्जनों ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार यादव को शिकायती पत्र देकर उक्त आशा कार्यकत्री व उसकी सहयोगी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।