भाजपा ईशानगर मंडलाध्यक्ष के डी गोस्वामी की मेहनत लाई रंग
*भाजपा ईशानगर मंडलाध्यक्ष के डी गोस्वामी की मेहनत लाई रंग*
ग्राम पंचायत बूदौर में शत प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन।
ईसानगर/छतरपुर-
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- बुंदेलखंड में किसानों एवं गरीबों के हित में कार्य कर रहे छतरपुर जिले में भाजपा ईशानगर मंडल के अध्यक्ष केडी गोस्वामी की मेहनत साकार हुई, उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत बूदौर में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाई l भाजपा ईशानगर मंडल के अध्यक्ष केडी गोस्वामी की पत्नी ग्राम पंचायत बूदौर में सरपंच है l दोनों ने प्रेरक की भांति जनता को जागरूक किया और वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित होने की बात बताई l उनकी इस मेहनत से वैक्सीनेशन शत प्रतिशत रहा, उनकी इस पुनीत कार्य की शासन प्रशासन ने प्रशंसा की l भाजपा ईशानगर मंडल के अध्यक्ष केडी गोस्वामी ने बताया कि कोरोना वायरस के चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी। हमें सावधान और शतक रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी है। वैक्सीनेशन कराने के बाद भी लोग मुंह पर माक्स लगाएं भीड़भाड़ से बचें, हाथों को सेनीटाइज करें, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें I गौरतलब है कि सागर संभाग में जनपद पंचायत छतरपुर की पहली ग्राम पंचायत बूदौर में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण लोगों ने वैक्सीन लगवाई l