बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने प्रबंधक पर लगाये उत्पीड़न सम्बन्धी गम्भीर आरोप
बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने प्रबंधक पर लगाये उत्पीड़न सम्बन्धी गम्भीर आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के बीएनवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुगर सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कस्बे में जलूस निकालकर व जमकर नारेबाजी करते हुए विद्यालय के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसके बाद विद्यालय के प्रवक्ता सुगर सिंह ने क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। कस्बे के बीएनवी इंटर कॉलेज के निलंबित प्रवक्ता सुगर सिंह ने बताया कि, विद्यालय के प्रधानाचार्य का स्थानांतरण हो जाने के बाद उन्हें विद्यालय का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया था। बताया कि, जब वह प्रधानाचार्य बने तो विद्यालय की व्यवस्था बहुत ही खराब थी तथा विद्यालय एवं छात्रावास का बिजली का बिल लाखों में बकाया होने के कारण विद्युत विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया था बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए पत्र लिखा जिसकी जांच हेतु समिति गठित कर दी गई जिससे नाराज होकर विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत राजपूत ने उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्हें 1 जून को सवेतन बहाल किया था लेकिन विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत राजपूत के द्वारा उन्हें कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। तथा उन्हें दोबारा 21 जून को पुनः निलंबित कर दिया गया।उन्होंने बताया कि उन्होंने विद्यालय की खराब व्यवस्था को सही करने का प्रयास किया था जो कि प्रबंधक को नागवार गुजरा उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत राजपूत जो कि बीजेपी के जिला महामंत्री हैं तथा उनका उत्पीड़न कर तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। बताया कि, बीते 4 माह से वेतन ना मिलने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। बताया कि, यदि उनका उत्पीड़न नही रुका तो वह आगामी 9 अगस्त से परिवार सहित आमरण अनशन बैठने को मजबूर हो जाएंगे। प्रवक्ता ने विधायक आवास पर पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन देकर विद्यालय से भ्रष्टाचार समाप्त करने व मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं इस सम्बंध में बीएनवी इंटर कॉलेजके प्रबंधक उमाकांत राजपूत ने बताया कि, उक्त प्रवक्ता वर्तमान समय में निलंबित हैं तथा लगाए गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।