विजयराघवगढ़ आजाद चौक भारी वाहनों के कारण बना जाम का अड्डा
🎯विजयराघवगढ़ आजाद चौक भारी वाहनों के कारण बना जाम का अड्डा। भारी वाहनों के कारण लग रहा जाम।🎯पूर्व कलेक्टर ने फ्लाई ऐश एवम भारी लोड वाहनों का रूट झुकेही से कैमोर निर्धारित किया था। किंतु स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के कारण विजयराघवगढ़ शहर के अंदर से भारी भरकम वाहनों के गुजरने से पूरे शहर में जाम की परेशानी वही दर्घटना के अंदेसा ,पैदल एवम दोपहिया वाहनों के लोग परेशान हो रहे ।प्रसाशन यदि समय रहते इसका निदान नही निकालता तो कभी भी नगर में कोई भारी दर्घटना घट सकती है।बरही से विजयराघवगढ़ कैमोर हेतु फ्लाई एश टेंकरो का मार्ग पुनः झुकेही होकर निर्धारित किया जाना नितांत आवश्यक है। सुरेन्द्र दुबे ✒️🕶️