सुगिरा में,सरकारी उचित दर की दुकानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अन्न महोत्सव
*सुगिरा में,सरकारी उचित दर की दुकानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अन्न महोत्सव*
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की सभी 386 उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव का वृृहत आयोजन किया गया और अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त बैग में निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। साथ ही इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लभार्थियों से किये गये संवाद का जिले की सभी राशन दुकानों में सजीव प्रसारण देखा गया।
इसी क्रम में जनपद की सभी 386 राशन दुकानों सहित ग्राम पंचायत सुगिरा में फूलचंद साहू और दधिबल सिंह की सरकारी उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। और लाभार्थियों ने मीडिया से बात कर शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं से अतिसंतुष्ट होने की बात कही और साथ ही खुशी जाहिर की। इस मौके पर भाजपा कुलपहाड़ मंडल उपाध्यक्ष चतुरसेन तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य अंतिम स्तर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इसके लिए हमारी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।आज प्रदेश के तकरीबन 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है।साथ ही हमारी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे मिड्डे मील, निःशुल्क किताबें, बस्ते, हर घर नल योजना, मातृृवन्दना योजना, उज्जवला योजना, पी0एम0किसान निधि, पी0एम0आवास के माध्यम से आमजन को लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर भाजापा कुलपहाड़ मंडल उपाध्यक्ष चतुरसेन तिवारी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेंद्र कुशवाहा, प्रधानाध्यापक अरुणेंद्र अग्निहोत्री, होमगार्ड श्याम यादव, राजेश यादव, लकी, हरनारायण सहित ग्राम के तमाम सम्मानित गणमान्य एवं लाभार्थी ठाकुरदास, ईश्वरचंद, गप्पू, पार्वती, धूराम, देवेंद्र, अजय, तरुण साहू आदि उपस्थित रहे। बताते चलें कि शासनादेशानुसार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनपद की सभी 386 राशन दुकानों के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों को दीपावली तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
-नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ से विजय साहू की रिपोर्ट
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️