तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी किसानों व गरीबों की बनी सहारा

*तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी किसानों व गरीबों की बनी सहारा*

पवई/छतरपुर-
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)
बुंदेलखंड में पवई तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी बरसते पानी में गरीबों की सहारा बनी है, जनता की समस्या सुनने उन्होंने स्वयं क्षेत्र में पहुंच कर प्राकृतिक परेशानियों में दुख दर्द जाना l पन्ना जिला में पवई तहसील क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच मार्ग का अभाव है, बरसात में लोगों का निकलना दुर्बल हो जाता है l किसानों और गरीबों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी ने राजस्व कर्मचारियों व पटवारियों को हिदायत दी कि बरसात में कोई भी भूख से व्याकुल ना हो, राह चलते राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो l पवई तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी की जन कार्य शैली से गरीबों को दुख दर्द में सहारा बनी है l कोरोना काल में भी मदद के लिए आगे आई l जन सुरक्षित लोग सुरक्षित के लिए टीकाकरण अभियान का अनुसरण करने के लिए लोगों को समझाया l राजस्व विभाग में लंबित समस्याओं का समाधान किया गया l प्राचीन धरोहरों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं l कोरोना काल में अपने आप की परवाह ना कर लोगों को दुख में शामिल रही l मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पवई तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *