महोबा जिले में मनाया गया अन्य महोत्सव

*महोबा जिले में मनाया गया अन्य महोत्सव*

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की सभी 386 उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव का वृृहत आयोजन किया गया।जिला स्तर पर कम्यूनिटी हाल महोबा में मा0 विधायक सदर राकेश गोस्वामी, मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम दिनेश कुमार सिंह व आई0जी0 के0 सत्यनारायण की उपस्थिति में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त बैग में निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।साथ ही इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लभार्थियों से किये गये संवाद का जिले की सभी राशन दुकानो में सजीव प्रसारण देखा गया।
कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य अंतिम स्तर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इसके लिए हमारी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।आज प्रदेश के तकरीबन 15 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है।साथ ही हमारी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे मिड्डे मील, निःशुल्क किताबें, बस्ते, हर घर नल योजना, मातृृवन्दना योजना, उज्जवला योजना, पी0एम0किसान निधि, पी0एम0आवास के माध्यम से आमजन को लाभान्वित कर रही है।
इस मौके पर मण्डलायुक्त महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनपद की सभी 386 राशन दुकानों के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों को दीपावली तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा तिवारी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 हरिचरण सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आर0एस0 वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो0 अवेश, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, डीआईओ सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *