उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़े मजवूत-कठोर अनशन के वावजूद भी पीड़ित न्याय से कोषों दूर-नहीं ली किसी जिम्मेदार अफसरों ने सुध
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़े मजवूत-कठोर अनशन के वावजूद भी पीड़ित न्याय से कोषों दूर-नहीं ली किसी जिम्मेदार अफसरों ने सुध
महोबा/उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार रूपी विशाल वृक्ष की जड़ें इतनी मजवूत हो गईं हैं कि लोगों को इस महा भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन तक करना पड़ रहा है ।
आपको बता दें कि लंबे अनशन के वावजूद भी पीड़ितों की सुध ना तो जिला प्रशासन ने ली ना ही प्रदेश सरकार ने इनकी सुध लेना उचित समझा जो प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विशाल रूपी होने की पुष्टि करता है ।
सरकार व जिम्मेदार अफसरों की निष्क्रिय भ्रष्ट कार्य शैली के चलते पीड़ितों को न्याय मिलना स्वर्ग से अमृत पान के समान हो गया है ।
आपको ज्ञात हो कि पुत्र व उसके मित्र की हत्या से पीड़ित पिता श्री भगवती प्रसाद सोनी निवासी महोबा उत्तर प्रदेश के द्वारा हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच को लेकर दिनांक 25/08/2020 से मुख्यालय में आंदोलन किया जा रहा था जिनके साथ चोरी की घटना के अनावरण न होने से आक्रोशित श्योड़ी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद सोनी जी के द्वारा भी आमरण अनशन किया जा रहा है ।
व इनके साथ ही गुमान सिंह निवासी नटर्रा के द्वारा दवंग राजू सिंह खरेला के द्वारा टेक्टर हड़पने को लेकर साथ में ही आमरण अनशन किया जा रहा है ।
किन्तु कोरोना संक्रमण के चलते श्री भगवती सोनी जी को 14 दिन के लिए चिकित्सकीय संरक्षण में रखा गया था जिनको आज कोरोना लक्षण मुक्त होने पर डिस्चार्ज गया है ।
किन्तु तीनों पीड़ितों का अनशन अब भी जिस हाल में जो है जारी है ।
किन्तु बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लंबे अनशन के वावजूद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका न ही किसी ने इनकी सुध लेना उचित समझा जो चिंतनीय व अत्यंत विचारणीय विषय वना हुआ है ।