कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा
कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने आज संयुक्त रूप से छापामार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौहानी के जंगल में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ लिया।जहां उन्होंने अवैध रूप से बने असलहा व उपकरण बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नवागंतुक पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के कुशल नेतृत्व से उन्होंने स्वाट टीम हमीरपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय के साथ टीम बनाकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौहनी के जंगल में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा मारा।जहाँ उन्होंने 6 देशी तमंचा315 बोर,एक 12 बोर तमंचा, एक अधबनी बंदूक,एक जिंदा व दो खाली खोखा कारतूस सहित प्लास, हथौड़ा,वर्मा,5 नाल, ब्लेड इत्यादि उपकरण बरामद किया।इस दौरान उक्त अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहे जरिया थाना के ग्राम परछा निवासी मंगल विश्वकर्मा पुत्र चेतराम, जिला महोबा के थाना चरखारी के ग्राम बफरेता निवासी अरविंद उर्फ अन्ना पुत्र दयाल व चरखारी थाना के ही ग्राम अंघौरा निवासी बबलू सोनी उर्फ लाला पुत्र हरिशंकर को रंगे हाथ असलहा बनाते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस दौरान राठ कोतवाली के यज्ञनारायण भार्गव, कांस्टेबल कमलाकांत यादव,कमल सिंह, राजदीप, पंकज यादव आदि पुलिस बल मौजूद रहे।