सीओ सिटी और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर की छापामारी
*सीओ सिटी और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर की छापामारी*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- शासन के आदेशानुसार एवं महोबा पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह के सफल निर्देशन में जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर छापामारी की है इसी क्रम में महोबा शहर में सीओ सिटी रामप्रवेश राय और आबकारी निरीक्षक उमेश कुमार की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों पर छापामारी की और छापामारी के दौरान शराब की दुकानों के मालिकों और सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह न तो मिलावटी और अधिक रेट पर शराब नहीं बेचेंगे और ना ही किसी भी प्रकार की ब्लैक मार्केटिंग करेंगे अगर ऐसा पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शहर की दुकान नंबर दो के सेल्समैन और मालिक को कड़ी फटकार लगाई। प्रशासन की अचानक इस छापामारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बताते चलें कि शराब की दुकानों और कारोबारियों की छापामारी शासन आदेश द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही है।