मंडलायुक्त ने चरखारी ब्लॉक कार्यालय के औचक निरीक्षण में अभिलेख बाबत,बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार*

*मंडलायुक्त ने चरखारी ब्लॉक कार्यालय के औचक निरीक्षण में अभिलेख बाबत,बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार*

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा श्री दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड चरखारी कार्यालय में विभिन्न पटलों के औचक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण गार्ड फ़ाइल न पाए जाने पर नाराजगी जताई और बीडीओ को तत्संबंध में सख्त निर्देश दिए।पूर्व में दिए गए निर्देशों पर भी मनरेगा श्रमिकों के खाते आधार से लिंक न कराये जाने तथा ग्रांट रजिस्टर नम्बर 1, 2 और 3 अपूर्ण पाए पर संबंधित लेखाकार को चेतावनी देते हुए कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।इस मौके पर मंडलायुक्त महोदय ने पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की, जिसमें पाया कि विकासखण्ड में 52 पंचायत के सापेक्ष शतप्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंचायत घर 47 बने हैं, 5 पर निर्माण कार्य जारी है।इसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक सभी पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।सामुदायिक शौचालय 52 के सापेक्ष 39 स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं, शेष को नियमानुसार आबंटित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद के सभी ग्राम सचिवालय प्रतिदिन खोले जाएं, यदि औचक निरीक्षण में किसी की भी अनुपस्थिति पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाय।उन्होंने कल जनपद में वृहद रूप से आयोजित किये जाने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और डीपीआरओ संतोष कुमार को निर्देश दिए कि कोटेदारों की दुकानों/ आयोजन स्थल पर साफ-सफाई कराकर चूने से स्थान की मार्किंग भी करायी जाए।कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्न महोत्सव के दौरान लाभार्थियों को मानक के अनुरूप सरकार द्वारा प्रदत्त बैग में राशन दिया जाय।
इस दौरान मंडलायुक्त महोदय ने पर्यटन की दृष्टि से चरखारी में बने गुलमर्ग, मेला ग्राउंड परिसर, गोवर्धन मंदिर, कम्पनी हॉल, गुमान बिहारी मंदिर, सप्त तालाब आदि जगहों का अवलोकन किया।साथ ही नगर पालिका चरखारी के अधिशासी अधिकारी के के सोनकर को निर्देश दिए कि चरखारी की सड़कों के किनारे या पर्यटक स्थलों के आसपास जो घास या झाड़ियां उगी हुई हैं, इसकी बेहतर सफाई करा कर नगर को साफ-सुथरा बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम राजस्व एवं वित्त आरएस वर्मा, नगरपालिका के चेयरमैन मूल चंद अनुरागी, पीडी डीएन पांडेय, एसडीएम चरखारी पीयूष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!