विभिन्न परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने मतहतों के साथ की आवश्यक बैठक
*विभिन्न परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने मतहतों के साथ की आवश्यक बैठक*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- बैठक में 06 अगस्त 2021 को उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2021, दिनांक 07 एवं 08 अगस्त 2021 को टी0जी0टी0 एवं दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2021 को पी0जी0टी0 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षा के पहले सभी सेन्टरों का निरीक्षण अवश्य कर लें ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत न हो।उन्होने बताया कि उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2021 जनपद में निर्धारित समस्त केन्द्रो पर शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न होगी।इस परीक्षा को शान्तिपूर्ण, नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती कर दी गयी है।परीक्षाओं को सभी केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न किया जाएगा।सभी केन्द्र व्यवस्थापकों का दायित्व होगा कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व ही परीक्षार्थियों के सामान, बेग, मोबाइल, पर्स, इलेक्ट्रानिक गेजेट्स आदि जमा कराने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष एवं तैनात मजिस्ट्रेट आदि के अतिरिक्त अन्य कोई मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने पास रखेगा।वर्तमान में वर्षा ऋतु के कारण कमरों में अंधेरा रहने की संभावना है, इसके लिए सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी कोविड19 प्रोटोकाल का पालन अवश्य करेंगे।केन्द्र पर फर्नीचर आदि का सेनेटाइजेशन कराया जायेगा तथा सभी शिक्षक/कर्मचारी एवं परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे।केन्द्राध्यक्ष अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लेंगे।सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र से 500 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की कॉमन सर्विस सेंटर, फोटाकाॅपी आदि की दुकानें न खुली हों।यदि खुली हो तो उसकी सूचना प्रशासन को देते हुए उसे बन्द करा देंगे।सभी केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रश्नपत्रों को प्राप्त कराया जायेगा।केन्द्राध्यक्ष तत्काल प्रश्नपत्र प्राप्त कर प्रदत्त निर्देशानुसार उनको खुलवाने तथा वितरण की व्यवस्था करेंगे।परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रयुक्त ओ0एम0आर0 सीट एवं अन्य पत्राजात केन्द्र से प्राप्त कर कोषागार में जमा करायेंगे।केन्द्राध्यक्षों का यह दायित्व होगा कि वे केन्द्र पर पेयजल, शौचालय आदि का उचित प्रबन्ध कराएंगे ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, महोबा एवं डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज, महोबा में पार्किंग हेतु व्यवस्था न होने के कारण आने वाले परीक्षार्थियों की समस्या को दृृष्टिगत रखते हुये उनके पार्किंग की व्यवस्था सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, महोबा एवं नेहरू इण्टर काॅलेज, महोबा में की गयी है।इसकी जानकारी सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से प्राप्त करायी जाये एवं उनके वाहन वहीं पर पार्क कराये जायेगें।यह भी कहा कि परीक्षा डयूटी में लगे सभी कार्मिकों का परिचय पत्र जारी किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आर0एस0वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो0अवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।