आरबीपीएस के अम्बरीश सिंह ने 98 फीसदी अंक अर्जित कर किया नाम रोशन
*आरबीपीएस के अम्बरीश सिंह ने 98 फीसदी अंक अर्जित कर किया नाम रोशन*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड (महोबा)-
कुलपहाड़ नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेधा का परचम फहराया है। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित 10 वीं के परीक्षा परिणाम में आरबीपीएस के छात्र अम्बरीश सिंह ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया । विद्यालय के ही राघवेन्द्र राजपूत ने 97.2 फीसदी अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया,जबकि 94.6 अंकों के साथ मो. रेहान तीसरे स्थान पर रहा । अर्पित गुप्ता 93 फीसदी अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा । जबकि सृष्टि तिवारी ने 92.2 अंक अर्जित कर पांचवा स्थान पाया । दिव्यांश विश्वकर्मा ने 91.6 फीसदी , मुस्कान तिवारी ने 91.4 फीसदी एवं अनंत देव परमार व आयुषी राजौरिया दोनों ने 91 फीसदी अंक अर्जित किए ।
विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने बताया कि 10 वीं में इस बार 67 छात्र थे । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है ।