लोकायुक्त में दर्ज आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण, विभागीय जांच के आदेश
*लोकायुक्त में दर्ज आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण, विभागीय जांच के आदेश*
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- बुंदेलखंड में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और आरटीआई की हजारों शिकायतें छतरपुर जिले की नगर परिषद बड़ामलहरा में अंबार लगा है l नगर परिषद बड़ामलहरा में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा, शासन की आदेशों की अवहेलना की जा रही है l सीएमओ प्रदीप रिछारिया नियमों को ताक पर रखकर शासन के नियमों की अनदेखी की है l कमिश्नर द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर उनकी मुश्किले बढ़ती ही जाएंगी l नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने शिकायतों में दोषी माना है, जांच प्रतिवेदन आयुक्त को भेजा गया है l सीएमओ प्रदीप रिछारिया के विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर एव कमिश्नर से भी अभिमत मांगा है l उनके विरुद्ध पर आय से अधिक संपत्ति का मामला लोकायुक्त में दर्ज होकर विचाराधीन है, दोषी होने उनके एफआईआर होगी l इतना ही नहीं उन पर विभागीय जांच चल रही है l सीएम हेल्पलाइन, आरटीआई एवं जनसुनवाई का मजाक उड़ाया जा रहा है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा साफ निर्देश दिया है कि शिकायत का निपटारा समय पर किया जाए, साथ ही प्रशासन विवाद को अग्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए l स्थानांतरण सूची में नाम आते ही सीएमओ प्रदीप रिछारिया चरण वंदना कर रुकवाने के प्रयास करने लगे हैं l