ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभारी खंड विकास अधिकारी जैतपुर द्वारा ब्लॉक का किया गया औचक निरीक्षण

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभारी खंड विकास अधिकारी जैतपुर द्वारा ब्लॉक का किया गया औचक निरीक्षण*

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/जैतपुर (महोबा)-
आई ए एस सुदन अब्दुल्ला के तेजतर्रार रवैये से ब्लॉक के कर्मचारियों में मच गया हड़कंप यदि इसी तरह से ईमानदार अधिकारी के द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण होते रहेंगे तो इन निष्क्रिय कर्मचारियों की आदतों में सुधार आएगा।
आज के निरीक्षण में कई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए और जो अनुपस्थित पाए गए उनका 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए जिसमें मुख्य रुप से आर ई एस के अवर अभियंता राजेश वर्मा ,व लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता घनश्याम वर्मा के साथ तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा व केशव बाबू अरजरिया के अलावा कई दिनों से विकासखंड में अनुपस्थित चल रहे वाहन चालक राजीव कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने एन आर एल एम के कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी कि सारे दस्तावेज दुरुस्त रखें और यदि किसी प्रकार की हीला हवाली पाई गई तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार उन्होंने विकास खंड जैतपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों के संबंध में भी एडीओ पंचायत से कहा कि जो ग्राम पंचायत अधिकारी आज ब्लॉक में मौजूद नहीं है इन को सख्त हिदायत देते हुए लिखित पत्राचार द्वारा नोटिस जारी करें और उसमें लिखें कि रोस्टर के अनुसार फील्ड में जाने के बाद 2:00 बजे के बाद विकासखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं इसके बाद ए डी ओ पंचायत कार्यालय में जो भी कार्य किये हो उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज मेरे द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका विकास खंड जैतपुर में बिंदुवार पालन होना चाहिए इसके संबंध में उन्होंने ब्लॉक में तैनात सभी लिपिक व बाबू जुबेद को सख्त हिदायत देते हुए अनुपालन के संबंध में कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *