सावन के दूसरे सोमवार को बमभोले मन्दिर में गूंजे शिवार्चन के श्लोक
*सावन के दूसरे सोमवार को बमभोले मन्दिर में गूंजे शिवार्चन के श्लोक*
हिन्दू उत्सव समिति के आयोजन का 56वां कार्यक्रम।
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/छतरपुर- हिंदू उत्सव समिति की ओर से सावन के प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव के अवसर पर सावन के दूसरे सोमवार को शहर के नरसिंहगढ़ पुरवा के बमभोले मंदिर में महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पार्थिव शिवलिंग निर्मित करा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवार्चन किया गया। इसके साथ ही लोगों के सुख समृद्धि और निरोगी रहने की कामना की गई।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2008 से समिति हर वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका विधि विधान से अभिषेक करती है। शहर के विभिन्न मंदिरों के अलावा क्षेत्र के आसपास के शिवालयों और सिद्ध शिव धामों में यह आयोजन किया जा चुका है। समिति का यह 56 वा आयोजन है । शहर के नरसिंहगढ़ पुरवा स्थित बम भोले मंदिर में सुबह 9 बजे से पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्य शुरू हो गया था। मंदिर क्षेत्र के आसपास रहने वाली महिलाओं सहित धर्मप्रेमियों ने इस धार्मिक आयोजन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पं. राजकुमार अवस्थी ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने का यह सरल तरीका है। विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का ध्यान कर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। इस आयोजन में समिति की ओर से समिति अध्यक्ष के अलावा संवाद प्रमुख कमल अवस्थी, अनुजय पाठक, हिमांशु अग्रवाल, प्रतीक रिछारिया संटू, अजय रायकवार, मयंक त्रिपाठी, बरखा मिश्रा,ओम प्रकाश पटेल, रुद्रा, पावनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।