इंटरमीडिएट के छात्रों ने विद्यालय पर लगाया पक्षपातपूर्ण तरीके से नम्बर देने का आरोप,एसडीएम से की शिकायत
इंटरमीडिएट के छात्रों ने विद्यालय पर लगाया पक्षपातपूर्ण तरीके से नम्बर देने का आरोप,एसडीएम से की शिकायत।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के क्राइस्ट कान्वेंट विद्यालय के इंटरमीडिएट के दो छात्रों ने विद्यालय पर पक्षपातपूर्ण तरीके से नम्बर प्रदान करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। छात्र शिवम पुत्र अजय सिंह व आदित्य पुत्र राजेन्द्र कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि, वह लोग कस्बे के क्राईस्ट कान्वेंट स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र हैं। बताया कि, इस बार कोविड 19 की वजह से छात्रों को सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार नम्बर दिये गये हैं, बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार हाईस्कूल की मार्कशीट को आधार बनाकर नम्बर देने थे लेकिन विद्यालय के द्वारा मनमाने तरीके से अपने चहेते छात्रों को अधिक अंक प्रदान किये गये हैं जबकि अधिक अंक पाने वाले वह छात्र पढ़ने में कमजोर थे व हाईस्कूल में भी उनका प्रतिशत कम था तथा विद्यालय ने ऐसे छात्रों को पक्षपातपूर्ण तरीके से अधिक अंक प्रदान किये हैं जबकि उन लोगों का हाईस्कूल में 78 प्रतिशत था लेकिन विद्यालय के द्वारा उन्हें मात्र 65 प्रतिशत अंक प्रदान किये गये हैं। इस सम्बंध में विद्यालय के प्रबंधक एस धनबालन ने बताया कि, छात्रों को सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अंक प्रदान किये गये हैं यदि कोई छात्र असन्तुष्ट है तो वह पुनः परीक्षा दे सकता है।