जैतपुर ब्लॉक में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान समारोह

*जैतपुर ब्लॉक में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान समारोह*

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/बेलाताल(महोबा)- भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विकासखंड जैतपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य इस समारोह में शामिल हुए।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीतेंद्र सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा सभी आगंतुकों का भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई ज्ञापित की गई इसके साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया साथ ही साथ योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई जिसमें मुख्य रुप से हर घर जलनल योजना व निशुल्क राशन वितरण के साथ-साथ किसान सम्मान निधि पर विशेष जोर दिया साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों की खिंचाई करते हुए तथा दो पार्टियों के नाम लेते हुए कहा कि जैसा पिछली पार्टी गुंडाराज को बढ़ावा देती रही हैं महिलाओं का उत्पीड़न उनकी सरकार में होता रहा है ऐसा योगी सरकार में नहीं हो पा रहा है।
आज कोई भी महिला रात में 12:00 बजे भी अपने घर अकेली जा सकती है पहले की सरकारों में भय का वातावरण जो रहता था अब वह पूर्ण रुप से खत्म हो चुका है। योगीराज में सबका साथ सबका विकास ही संभव हो पाया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हो पाया है कि स्थानीय व्यक्ति को जो कि आपकी ग्राम पंचायत जैतपुर से रामस्वरूप श्रीवास को बुंदेलखंड विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है और आज यह जनपद का व पूरे बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रख रहे हैं जबकि इस बैठक में विधायक, सांसद, और स्वयं मुझे उपस्थित होने की अनुमति नहीं है लेकिन ऐसा रामस्वरूप श्रीवास को अधिकार प्राप्त है इसलिए इनसे भी यही उम्मीद की जा सकती है कि यह क्षेत्र के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाये यहां की समस्याओं को उच्च स्तर तक रखें इसी क्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी द्वारा बताया गया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित है वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है समाज में जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनको उस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार व कर्तव्य भी बताये ।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय आयोजक ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे पार्टी के द्वारा जो दायित्व सौंपा गया है मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं मैं उस पर खरा उतरूंगा साथ ही साथ बिना किसी भेदभाव के मैं हर व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा।
और क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण तथा ईमानदारी के साथ विकास कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे ।
इस सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान किया गया उन्हें यह सम्मान भाजपा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर ,जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, अंकुर शिवहरे, के द्वारा प्रदान किया गया इनमें मुख्य रूप से मंगरोल कला के ग्राम प्रधान अभिषेक रावत , अकौना प्रधान गोपाल कुशवाहा , अजनर ग्राम प्रधान नन्हे राम, छितरवारा प्रधान कुलदीप विश्वकर्मा , स्यावन प्रधान प्रतिनिधि माधव राजपूत ,लमोरा ग्राम प्रधान अशोक नायक , सतारी ग्राम प्रधान संदीप पांडेय सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र राजपूत के द्वारा किया गया इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग भाजपा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी ,बुंदेलखंड विकास बोर्ड सदस्य रामस्वरूप श्रीवास ,वरिष्ठ भाजपा नेता मीडिया प्रभारी दीपक गुरुदेव आदि लोग उपस्थित रहे।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!