जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अन्न महोत्सव तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अन्न महोत्सव तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी गण उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करा लें।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संचालित की गयी है।इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिया कि खाद्यान्न मानक के अनुरूप तथा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वितरित कराया जाए।जिला खाद्य विपणन अधिकारी राम कृष्ण पांडेय को निर्देश दिए गए कि खाद्यान्न का आज ही उठान कराना सुनिश्चित करें।डीपीआरओ, डीपीओ, बीडीओज को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें।डीपीआरओ संतोष कुमार तथा समस्त ईओज को यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत व वार्ड लेवल के आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराएं।
तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम ने कहा कि कार्यक्रम सफल बनाने के लिए नगर निकाय व पंचायतों में सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं।सम्बन्धित एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट की भांति कार्य करेंगे।कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में आयोजित किए जाएं और बीएसए इसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।प्रत्येक कोटे की दुकान पर प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी।इसके लिए डीएसओ पहले से ही जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर लें।
उक्त बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, डीआईओ सतीश यादव सहित सभी ईओज व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।