गीत
विधा– गीत
ओ मेरे प्यारे वतन,ओ मेरे प्यारे वतन।
सब मिलकर करें यह जतन।
हर तरफ हो चैनो अमन
ओ मेरे प्यारे वतन—-2
लागे न किसी दुश्मन की तिरछी नजर।
विगडे है हालात मुश्किल मे वतन।
ओ मेरे प्यारे वतन—–2
उठा रहे हैं कदम गेरे वतन
एक दिन होंगे धराशायी होगा अमन।
ओ मेरे प्यारे वतन—-2
देखा देखी उस ने भी बदली है चाल।
मनसूबे न हों गे पूरे, होगी तेरी नाक मे दम।
ओ मेरे प्यारे वतन—–2
चारों तरफ अफरा तफरी ओर घमासान है
कुछ भी हो झुकेंगे न हम चाहे सर हो जाए हमारा कलम।
ओ मेरे प्यारे वतन—–2
तेरे लिए मेरी जान भी कुरबान है।
गाते रहेंगे सदा वंदेमातरम्।
ओ मेरे प्यारे वतन—–2
तू है भारत विशाल तेरी
ऊंची है शान।
तुझे दिल दिया जान देगे करेंगे नमन।
ओ मेरे प्यारे वतन——-2
स्वरचित कविता तृप्ता श्रीवास्तव।