चलो जबलपुर : जैव विविधता को बचाने के लिए जबलपुर में उदघोष करेंगी कटनी की समाज सेवी मंजूषा गौतम
- चलो जबलपुर : जैव विविधता को बचाने के लिए जबलपुर में उदघोष करेंगी कटनी की समाज सेवी मंजूषा गौतम —————————- देश और विदेश से लगभग 20 राज्यों से और 240 संस्थाऐ के पर्यावरण योद्धाओं की जबलपुर में होगा महासम्मेलन —————————— भारत के ह्रदय स्थली में बसे मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिला अंतगर्त बकस्वाहा जंगल है। साढ़े सात करोड़ की आबादी वाला राज्य में 75 लाख लोगों को प्राणदायी आक्सीजन देने वाला बकस्वाहा जंगल खतरे में है। समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी मंजूषा गौतम ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से दो माह पूर्व ऐसी जानकारी प्राप्त हुई कि वन विभाग की जनगणना के अनुसार बक्सवाहा के जंगल में 2.15.875 पेड़ है । लेकिन हीरा खनन के लिए सागौन, केन,बेहणा,बरगद, जम्मू, तेंदू, अजुर्न, और अन्य औषधीय पेड़ों को काटा जाना है। इससे न केवल बक्सवाहा जंगल का बल्कि वन्य जीव जन्तु, पशु,-पक्षी के साथ 22000 वर्ष पुरानी शैलचित्र का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है। पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि विगत दो माह पूर्व पेड़ों को काटे जाने की सूचना मिलते ही देश और विदेश के पर्यावरण योद्धाओं ने इसके संरक्षण हेतु अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया गया। सैकड़ों संस्थान एक मंच पर आकर बक्सवाहा जंगल को बचाने की दिशा में एकजुट हुए हैं। इसी अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षकों का एक समूह ने बक्सवाहा जंगल का निरीक्षण कर धरातल की सच्चाई को जाना और फिर तीन दिवसीय यात्रा की घोषणा की गई। जिसमें देश के करीब 20 राज्यों से लगभग 240 संस्थाऐ से पर्यावरण योद्धाओं का महाजुटान नर्मदा बचाओ अभियान के समर्थ गुरु भैया जी सरकार के संरक्षण में जबलपुर में 01,02, एंव 03 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में कटनी मध्यप्रदेश से पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी मंजूषा गौतम जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगी ।इसी के तहत सभी पर्यावरण योद्धा 01 अगस्त को जबलपुर में जुटेंगें और 02 अगस्त को बक्सवाहा जंगल का भ्रमण के लिए जायेंगे। औय फिर वहीं बैठक करेंगे। फिर 03 अगस्त को जबलपुर में ही विशाल पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यशाला की जायेगी।जिसमें देश के सभी हिस्सों में प्रकृति संरक्षण के लिए जनाआंदोलन का उदघोष किया जायेगा।इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट मध्यप्रदेश और एनजीटी मे दायर मुकदमे की वकालत कर रहे अधिवक्ताओं का एक समूह भी उपस्थित रहेगा, जो इसकी बारीकियों पर प्रकाश डालेगा।इस कार्यक्रम में झारखंड से कमलेश कुमार सिंह, गुलाब चंद अग्रवाल, मध्यप्रदेश से करुणा रघुवंशी, भूपेंद्र सिंह, बिहार से संजय कुमार बबलू, कटनी मध्यप्रदेश से मंजूषा गौतम,उत्तर प्रदेश कानपुर से रितिका गुप्ता ,महाराष्ट्र से महेंद्र घाघरे,छत्तीसगढ़ से सुरेंद्र साहू, उत्तर प्रदेश से टीके सिन्हा, सहित सैकड़ों की संख्या में धरातल पर कार्य कर रहे पर्यावरण योद्धाओं का एक विशाल जनसमूह जबलपुर पहुचने जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी योद्धाओं को मोमेंटो एंव शार्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।