चल शुरू से करें फिर शुरू जिंदगी अब हमें आ गया जीना जिंदगी
प्रकाशन हेतु 🙏
चल शुरू से करें फिर शुरू जिंदगी
अब हमें आ गया जीना जिंदगी
चलते चलते यूं ही बस चलते रहे
तूने रुकने दिया ना रूकी जिंदगी
आगे बढ़ती नहीं पीछे आती नहीं
कौन से मोड़ पर है रुकी जिंदगी
जीत जाएंगे हम ये भरोसा हुआ
साथ देती रहे अगर यूं ही जिंदगी
आरज़ू जिसकी थी बस वही न मिला
बाकी तूने तो सब कुछ दिया जिंदगी
ज़िन्दगी भर तुझे ही मुकम्मल किया
अब हुई जब न बाक़ी रही ज़िन्दगी
उनसे कह दो न हमसे मुहब्बत करे
इश्क़ के नाम पर है छली ज़िन्दगी
इन खुशियों को मुझसे है शिक़वा बड़ा
उनसे मिल न सकी क्यों मेरी ज़िंदगी
तुमसे कहने को कोई नही बात है
“प्रभु “तुम ही से है ये मेरी ज़िंदगी
स्वरचित – श्वेता तिवारी