स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
*स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुयी है।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शैचालयों का कुशलता पूर्वक संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये की जिस स्वयं सहायता समूह द्वारा सामुदायिक शैचालयों का संचालन किया जा रहा है। समूह द्वारा ही सामुदायिक शैचालय में रहने वाले सफाईकर्मी को प्रतिमाह 5000/- रूपये मानदेय देना होगा। यदि समूह के व्यक्तियों द्वारा किसी इच्छुक महिला द्वारा यह कार्य किया जाता है अथवा समूह के किसी सदस्य द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है तो ग्राम प्रधान उस सामुदाय शैचालय पर सफाईकर्मी किसी इच्छुक महिला या पुरूष को 5000/- रूपये प्रतिमाह के मानदेय पर रखा जायेगा। जिसका मानदेय का भुगतान समूह द्वारा किया जायेगा। समूह द्वारा ऐसा न किये जाने पर उसका अधिपत्र समाप्त करते हुये किसी दूसरे समूह को यह अधिकार दिया जायेगा। जो प्रतिमाह सफाईकर्मी का भुगतान करेगा। इसीक्रम में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये निर्देशों में कहा की ग्राम पंचायतों में लगे सफाईकर्मी सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल आदि की सफाई नियमित रूप से करेगे और इसके पश्चात गांव में सफाई का कार्य करेगे और इनकी पेरोल हाजरी आनलाइन सेकेटरी और प्रधान के द्वारा उपलब्ध होने पर ही वेतन आहरित की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा की अलग-अलग विभागों एवं कार्यालयों में लगे सफाईकर्मियों को तत्काल उनके गांवों में नियुक्त कर भेजा जाये। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने यह कहा की जनपद की समस्त प्राथमिक स्कूलों में टाइल्स लगाने का काम ग्राम सभा द्वारा 15 दिनों के अन्दर कराये और जिन पंचायत घरों पर शैचालय नहीं बने है उन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शैचालय बनवाने का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और भान सिंह ग्राम प्रधान लुहाड़ी, मेवालाल ग्राम प्रधान वीला दक्षिण एंव सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।