22 जुलाई से दौड़ेगी लखनऊ इंटरसिटी,लखनऊ जाना हुआ और आसान
22 जुलाई से दौड़ेगी लखनऊ इंटरसिटी,लखनऊ जाना हुआ और आसान
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहली लहर में पिछले वर्ष 22 मार्च 2020 से बंद चल रही वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 16 माह बाद 22 जुलाई दिन गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लखनऊ इंटरसिटी की बहाली से यात्रियों को सुबह लखनऊ जाने में सहूलियत मिलेगी।दरअसल कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन घोषित होने के बाद रेलवे ने तमाम ट्रेनों में यात्रियों की कमी की वजह से इनका संचालन बंद कर दिया था। ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद लॉकडाउन में छूट तो मिली लेकिन सिर्फ लंबी दूरी की ही ट्रेनों में लोगों का आना जाना रहा। कम दूरी की ट्रेनों में भीड़ कम होने की वजह से अन्य बंद ट्रेनों का संचालन दोबारा पटरी पर नहीं आ सका। अब ट्रेनों का संचालन दोबारा पटरी पर आने लगा है। वहीं कोरोना के तीसरी संभावित लहर के आने की आशंका के बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेन 04219/04220 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया प्रतापगढ़,रायबरेली को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन मुंगराबादशाहपुर को लखनऊ से जोड़ेंगी।ट्रेन नंबर 04219 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 जुलाई दिन गुरुवार से अगले आदेश तक वाराणसी जंक्शन से सुबह 05:15 बजे चलकर बादशाहपुर 06:46, लखनऊ दोपहर 11:25 बजे पहुंची। वापसी में ट्रेन नंबर 04220 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 जुलाई दिन गुरुवार से अगले आदेश तक लखनऊ से दोपहर 01:00 बजे चलकर बादशाहपुर शाम 05:16 वाराणसी जंक्शन रात्रि 08:25 बजे पहुंचेगी।अब इंटरसिटी शुरू होने से बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से प्रतापगढ़, रायबरेली तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आने जाने के लिए काफी सहूलियत यात्रियों को हो जाएगी। वहीं समय को लेकर इन ट्रेनों के काफी बेहतर होने की वजह से यात्रियों में इन ट्रेनों की पूर्व में काफी डिमांड रही है।