हाई प्रोफाइल मामला लव जिहाद और जहर देकर हत्या के आरोप के मामले में नीलम की डेड बॉडी निकालने पुलिस पहुंची झांसी के कब्रिस्तान
*हाई प्रोफाइल मामला लव जिहाद और जहर देकर हत्या के आरोप के मामले में नीलम की डेड बॉडी निकालने पुलिस पहुंची झांसी के कब्रिस्तान*
छतरपुर पुलिस और झांसी पुलिस के सहयोग से निकाली गई डेड बॉडी, अब होगा झांसी में पोस्टमार्टम।
छतरपुर के मुक्तिधाम में हिंदू रीति रिवाज से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पुलिस के सहयोग से कराएगी अंतिम संस्कार।
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/छतरपुर- नीलम अहिरवार उर्फ अफरोज खान के साथ लव जिहाद और जहर देकर हत्या करने के आरोप के मामले में छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएसपी लोकेश सिंह के मार्गदर्शन में, झांसी पुलिस और पुलिस छतरपुर के द्वारा नीलम अहिरवार उर्फ अफरोज खान की बॉडी को प्रेम नगर थाना ईसाई टोला ईदगाह कब्रिस्तान से बॉडी निकाली गई उसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस मामले में बजरंग दल जिला संयोजक सौरभ खरे उनकी टीम की और झांसी विभाग संयोजक बजरंग दल विनोद अवस्थी का विशेष सहयोग रहा, जिला संयोजक अभिषेक सिंह राजपूत सह संयोजक विकास अवस्थी, सह संयोजक मयंक झा, सह संयोजक हरीश बजरंगी जिला सुरक्षा प्रमुख करण प्रताप सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख यशराज सिंह, जिला सह छात्र प्रमुख शैलेश त्रिवेदी, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख प्रियांशु कंपू पहलवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।