पुत्र की मौत मामले में मुकदमा दर्ज कराये जाने हेतु परिवार ने अधिकारियों से लगाई गुहार
पुत्र की मौत मामले में मुकदमा दर्ज कराये जाने हेतु परिवार ने अधिकारियों से लगाई गुहार।
हमीरपुर जनपद की राठ तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कामता अनुरागी पुत्र पंचम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि, उसके बीते 17 जून को वह अपनी पत्नी व बड़े पुत्र के साथ ईट भटटों में मजदूरी के लिये गया था। घर पर उसका छोटा पुत्र रविंद्र अकेला था। 19 जून की सुबह उसने अपने छोटे पुत्र रविन्द्र को फोन किया। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। बताया कि फोन रिसीव न होने से वह अपने परिवार के साथ घर आया और दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। बताया कि वह लोग मकान के पीछे से खपरैल पर चढ़कर अंदर गये। अंदर जाते ही देखा कि उसका छोटा पुत्र रविंद्र खूंटी पर बेल्ट के सहारे लटका था। बताया कि उसके मुंह, हाथ-पैर, पीठ तेजाब से जली हुई थी। आरोप लगाया कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने रंजिशन के चलते उसके भाई की हत्या कर उसे लटकाया है। बताया कि, उन्होंने कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर भी दी लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया। मृतक रविन्द्र की बहन छाया ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद प्रशाशनिक अधिकारियों से मामले की गहनता से जाँच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।