जाति तोड़ो समाज जोड़ो” के तहत 19 जुलाई को भीम आर्मी निकालेगी महोबा में साइकिल यात्रा-आकाश रावण
“जाति तोड़ो समाज जोड़ो” के तहत 19 जुलाई को भीम आर्मी निकालेगी महोबा में साइकिल यात्रा-आकाश रावण।
___________________________________________
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ के आदेश पर महोबा में निकलेगी साइकिल यात्रा-आकाश रावण।
___________________________________________
बुंदेलखंड प्रभारी कौशल बाल्मीकि सहित सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता आने की संभावना।
___________________________________________
महोबा। भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा देशभर में ‘जाति तोड़ो समाज जोड़ों’ के तहत निकाली जा रही साइकिल यात्रा में बड़े पैमाने पर लोग एकजुट होकर साइकिल यात्रा को सफल बनाते देखे जा रहे हैं, तो वही अब 19 जुलाई को भीम आर्मी निकालेगी महोबा में साइकिल यात्रा जिसमें सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक आने की संभावना बताई जा रही है। बता दें कि भीम आर्मी महोबा के जिला अध्यक्ष आकाश रावण ने बताया कि 19 जुलाई को भीम आर्मी महोबा में साइकिल यात्रा निकालकर इतिहास रचने जा रही है जिसमें सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। यह यात्रा महोबा के डाक बंगला मैदान से शुरू होगी और महोबा के कुछ मुख्य स्थानों में भ्रमण करते हुए अंबेडकर पार्क से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। साइकिल यात्रा के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी कौशल बाल्मीकि हैं जो काफी लंबे समय से भीम आर्मी के लिए कार्य कर रहे हैं, आकाश रावण ने और कहा है कि यह साइकिल यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी।