कांग्रेस की सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल होगा – संजीव कुमार सिंह

कांग्रेस की सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल होगा – संजीव कुमार सिंह।
________________________________________

 

संजीव कुमार सिंह राष्ट्रीय नेता आल इंडिया कांग्रेस कमेंटी के उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक ,सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और 2024 लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वार आजकल उत्तर प्रदेश के गांव गांव जाकर जनता को कांग्रेस के पक्ष मे आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में मतदान करके उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस कि सरकार बनवाने की अपील कर रहे हैं।
मर्यादा पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र, सम्राट् विक्रमादित्य, महान राजा भोज तथा बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज संजीव कुमार सिंह के पुज्य दादा जी बाबू भु मेश्वर सिंह बाबू प्रभु सिंह बाबू राजेन्द्र सिंह तीन भाईयों का संयुक्त परिवार था।
संजीव जी को काँगेस की राजनिति विरासत मे मिली और जगन्नाथ मिश्रा, श्री राजीव गाँधी जी श्रीमती सोनिया गाँधी जी ने राजनिति में आगे बढने का मौका दिया हैं।
जगन्नाथ मिश्रा जी ने संजीव कुमार सिंह को उस समय काँग्रेस युवा नेता को एक जीप डाईवर,बोडी गार्ड और कुछ खर्चा दिया और बोले 7 दिन का समय है रैली में पटना और आसपास के जिलों से विश्वविधालय व महाविद्यालयों से छात्रों को इक्कठे करें।
राजीव गाँधी जी मंच पर आए और नेतागणों का संबोधन चल रहा था की जगन्नाथ मिश्रा जी राजीव गाँधी जी के कान में बोले और संजीव कुमार सिंह जी को मंच पर बुलाए और फिर संजीव जी ने राजीव गाँधी जी को पैर छुकर प्रणाम किया और राजीव जी ने संजीव जी को
आशीर्वाद दिया।
लेकिन अब संजीव सिंह प्रचार प्रसार में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और लोगों को कह रहे हैं कि यूपी मे अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो शिक्षा मे सुधार किया जाएगा 5 लाख नए शिक्षको की भर्ती करवाएंगे। सभी जिलों मे आधुनिक हॉस्पिटल खोलकर चिकित्सको की भर्ती होगी। युपी मे 10 नए मेडिकल और 20 नए इंजीनियरिग् कॉलेज ,10 लॉ कॉलेज 10 एम ब् ए और एच् एम ए प्रोफेशनल कॉलेज और 10 नए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे एक लाख नए पुलिस की बहाली होगी 35 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण रहेगी। कांग्रेस सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल किया जाएगा।योगी जी तो खुद कई क्रिमिनल केस के आरोपी हैं साक्ष्य संलग्न है। योगी से युपी नहीं संभल रहा है। कांग्रेस सरकार बनने पर ही उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!