विभिन्न मांगों के सम्बंध में सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन व रोड जाम, एसडीएम को दिया ज्ञापन
विभिन्न मांगों के सम्बंध में सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन व रोड जाम, एसडीएम को दिया ज्ञापन।
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आज तहसील परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक गेट के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा सपाइयों को खदेड़ा गया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस के द्वारा बल प्रयोग भी किया गया जिसमें लगभग आधा दर्जन सपा के कार्यकर्ता गण चुटहिल भी हो गये। बता दें कि, आज राष्ट्रीय नेतत्व के आहवाहन पर समाजवादी पार्टी का तहसील परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन होना था लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा तहसील परिसर के गेट को बंद कर दिया गया जिससे आक्रोशित सपाई तहसील परिसर के गेट पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। तथा इस दौरान सपाइयों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद सपाई तहसील गेट से उठकर ब्लॉक गेट के पास मुख्य मार्ग पर पहुंच गये तथा में रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा तथा सड़क पर बैठे सपाइयों खदेड़ते हुए दौड़ाया गया। जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर सपाइयों का ज्ञापन लिया। इस दौरान मौजूद सपा नेत्री अम्ब्रेश कुमारी ने प्रशासन पर बल पूर्वक रोकने व लाठी चार्ज करने सहित सरकार के पक्ष में काम का आरोप लगाते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी से सत्यपाल यादव, रामसजीवन यादव, दानिश खान, सुनील सविता, डॉ समीम, अखिलेश यादव, रशीद राइन , मो इस्लाम ,कामता राजपूत, के अलावा सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।