नेपाल की जनसंख्या कम है फिर भी गरीब है,चीन की जनसंख्या ज्यादा है फिर भी अमीर है-संजीव कुमार सिंह

नेपाल की जनसंख्या कम है फिर भी गरीब है,चीन की जनसंख्या ज्यादा है फिर भी अमीर है-संजीव कुमार सिंह।
____________________________________
जनसंख्या कानून को लेकर संजीव कुमार ने भाजपा पर कसा तंज।
____________________________________

संजीव कुमार सिंह राष्ट्रीय नेता ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक,2024 लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील तथा सोनिया गाँधी की टीम के सदस्य ने प्रेस वार्ता मे कहा हैं कि जनसंख्या कानून से देश को कोई फायदा नहीं होगा।विश्व के किसी भी देश को कोई फायदा नहीं हुआ है। नेपाल की जनसंख्या बहुत कम है फिर भी गरीब देश है ,चीन की जनसंख्या ज्यादा है फिर भी अमीर है। कई ऐसे देश हैं जहां की जनसंख्या ज्यादा है फिर भी अमीर हैं और कई ऐसे देश या राज्य हैं जनसंख्या कम रहने पर भी गरीब हैं। ऐसा ही परिवार मे भी है कई नेता जिनको 7 या 8 से 9 बच्चे है या तो 7 या 8 भाई बहन है फिर भी अमीर हैं। बीजेपी और आरएसएस के नेताओं मे है सबके बयान अलग है कोई कहते है 4 या 5 बच्चे पैदा करो तो कोई 2 बच्चे क्या खुद बीबी बच्चे नहीं है या छोड़ दिए हैं तो कई बिना शादी या बिना पत्नी के शादी शुदा जैसे रहते है।बीजेपी और आरएसएस के नेताओं कि अक्ल घास चरने गई हैं। ये सभी युपी चुनाव के लिए बीजेपी और मन्त्रियों और पीएम जी जुम्लबाजी हैं। सजीव कुमार सिंह ने कहा है कि जनसम्पर्क मे लोगों से बताया कि योगी और मोदी से सभी जाती धर्म के लोग दुःखी हैं। योगी और मोदी ने उत्तरप्रदेश और पूरे देश को बर्बाद किया है।घोंटालेबाज बीजेपी और इसके मंत्री नेता अफसर आम जनता को सिर्फ परेशान करने मे लगे है। इन्होने भगवान राम मंदिर कर पैसे कि भी लूट किये हैं। ज़मीन खरीद घोटाला,और चंदा तक खा गए।बीजेपी ने राम मंदिर का कोई शुरू से नहीं किया है सिर्फ वोट लिए हैं। जब राजीव गाँधी जी थे तो काफी विकास हुए राम मंदिर का ताला भी उम्होने खुलवाए । पूजा अर्चना शुरू करवाए थे। कांग्रेस सुप्रीमकोर्ट के फैसले से मंदिर के पक्ष मे हमेशा से थी और ऐसा ही हुआ। बीजेपी ने कुछ नहीं किया ।बीजेपी ने सिर्फ दंगा फसाद करवाके वोट लिए। बीजेपी हिन्दू को हिन्दू से एक जात को दूसरे जात से लडाती है।और फायदा उठाती है। कांग्रेस ही विकास किए है और करेगी ।उत्तरप्रदेश को कांग्रेस ही उत्तम प्रदेश बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *