बीजेपी सरकार के विरोध में सपा ने सड़कों पर उतर कर लगाए मुर्दाबाद के नारे,किया प्रदर्शन
बीजेपी सरकार के विरोध में सपा ने सड़कों पर उतर कर लगाए मुर्दाबाद के नारे,किया प्रदर्शन।
समाजवादी पार्टी ने सड़कों पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन।
बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,गन्ना का बकाया जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन।
प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य बैंदौ मृत्युंजय प्रताप सिंह भी रहे मौजूद।
सपाइयों ने तहसील पहुंच उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद।
बीजेपी सरकार के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया,लगाए बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,चरमरा रही कानून व्यवस्था,हो रहे महिलाओं पर अत्याचार और दिन प्रतिदिन पत्रकारों के साथ हो रही बदसलूकी जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर आज सपाइयों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। तहसील पहुंचे सपाइयों ने उपजिलाधिकारी सुथान अब्दुल्लाह को ज्ञापन भी सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,चरमरा रही कानून व्यवस्था, हो रही महिलाओं पर दिन प्रतिदिन अत्याचार,महीनों से लगातार किसानों का प्रदर्शन, किसानों की आत्महत्या जैसे अनेकों मुद्दों का उल्लेख किया गया है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज प्रताप सिंह और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। तो वहीं प्रदर्शन के दौरान मृत्युंजय प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य,जिला महासचिव समाजवादी पार्टी मोहम्मद शाकिर,रामजीवन यादव,धीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,अजय यादव युवजन महासभा से ब्लॉक अध्यक्ष, सुधीर यादव, बृजपाल यादव,शत्रुघन यादव,तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।