विद्युत पोल के टूटकर गिरने से खेतों में जाने का रास्ता हुआ बंद, किसानों ने एसडीएम से की शिकायत
विद्युत पोल के टूटकर गिरने से खेतों में जाने का रास्ता हुआ बंद, किसानों ने एसडीएम से की शिकायत।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के नहर कोठी के पीछे दो माह से खेत में टूटे पड़े विद्युत पोल से किसान अपने खेत नहीं जा पा रहे है। आज किसानों ने लिखित रूप से एसडीएम कार्यालय में आकर प्रार्थना पत्र दिया है।
किसान रवि कुमार, कल्लू, मुकेश आदि ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि नहर कोठी के पीछे किसानों के टयूबवेल है। जहां विद्युत लाइन निकली है। बताया दो माह पूर्व तेज हवा से विद्युत पोल टूटकर गिर गये थे। जिससे खेत में जाने के लिये रास्त बंद हो गया है। न तो उनके ट्रैक्टर निकल पा रहे है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया दिया है। लेकिन अभी तक विद्युत पोल ठीक नहीं हुये है। वहां किसानों को खतरा बना हुआ है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता विमल कुमार ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है।