नेटवर्क मार्केटिंग से कैसे बनाएं बेहतर भविष्य

नेटवर्क मार्केटिंग से कैसे बनाएं बेहतर भविष्य

आजकल कई दिनों से एक शब्द नेटवर्क मार्केटिंग बहुत सुनने में आ रहा है क्या हम जानते हैं कि आखिरकार नेटवर्क मार्केटिंग है क्या और इसमें अपना भविष्य कैसे बनाया जा सकता है आपके इन सभी सवालों का जवाब देने की एक छोटा सा प्रयास किया गया है। ताकि आपके मन में चल रहे सभी सवालों के जवाब आपको लगभग प्राप्त हो जाए।

1. क्या होता है नेटवर्क मार्केटिंग
जब हम एक दूसरे से संपर्क करते हैं तो वह संपर्क ही हमारा नेटवर्क कहलाता है। उदाहरण के तौर पर आप किसी से मिलते हैं और फिर वही आपको किसी और की जानकारी देता है आपसे मिलवाता है तो वह तीसरा व्यक्ति भी आप के संपर्क में आ जाता है ! इसी प्रकार आपका नेटवर्क काफी सारे लोगों से बनकर बड़ा हो जाता है। एक दूसरे से नेटवर्क बनाने का आज सबसे अच्छा उदाहरण हमारा व्हाट्सएप या एफबी प्रोफाइल है। परंतु जब हम अपने व्यवहार में किसी प्रोडक्ट को लेकर आते हैं और उसके शामिल होने की चर्चा अपने फ्रेंड्स एवं अपने सहयोगी से करते हैं या उसका प्रचार प्रसार करते हैं तो यह एक तरीके से वह उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कहलाती है ! और यहीं से शुरुआत होती है नेटवर्क मार्केटिंग की । किसी नेटवर्क के द्वारा की गई मार्केटिंग को ही हम नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग और आपका भविष्य :
नेटवर्क मार्केटिंग में अपना भविष्य बनाने के लिए हमें सबसे पहले इसे समझना होगा आखिर नेटवर्क मार्केटिंग
क्या है और इसे किस प्रकार किया जा सकता है । आमतौर पर कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन किसी ना किसी नेटवर्क के द्वारा ही करती है। जैसे कि किसी प्रोडक्ट के लाउंज से पहले कंपनियां अभिनेताओं, क्रिकेटर या फिर किसी अन्य को लेकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार – प्रसार करती है। बड़े-बड़े ब्रांड को कंपनियां एडवरटाइजिंग के द्वारा सबके सामने लाती है। और फिर इनका इतना प्रचार प्रसार किया जाता है, की इससे प्रभावित सभी लोग इन वस्तुओं को अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग करते हैं। बस किसी न किसी नेटवर्क द्वारा हम जब पैसा कमाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं तो उसे हम व्यवसाय का रूप दे देते हैं। चुकीं नेटवर्क से भी पैसा अर्जित किया जा सकता है! तो इसमें भविष्य भी बनाया जा सकता है। जरूरी नहीं है कि हमें हमारे भविष्य का निर्माण कोई डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी अफसर बनकर ही करे। हम हमारे नेटवर्क के द्वारा अपने व्यवसाय को निरंतर बड़ा करने का प्रयास कर सकते है । और इसी में अपना भविष्य बना सकते हैं। एक अच्छा व्यवसाय होने के लिए हमें हमारे नेटवर्क को भी उतना ही अच्छा करने का प्रयास करना होगा । ताकि हम जो भी करते है उसमे निरंतर सफलता प्राप्त कर सके।

एक अच्छे नेटवर्क की ताकत से ही जब सफल व्यवसाय किया जा सकता है, तो क्यों ना हम भी अपने नेटवर्क को पहचान कर अपनी क्षमता को बढ़ाए। और अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाएं।
आज जब देश भर covid– 19 महामारी से पीड़ित है , तब सभी क्षेत्रों में यही नेटवर्क एक जरिया है, एक दूसरे की बात सुनने और समझने का और इसी नेटवर्क के जरिए सभी काम सुरक्षित रूप से हो रहे है। एक दूसरे से बनाए गए नेटवर्क के द्वारा ही कोविड-19 के अंतर्गत एक दूसरे की सहायता की गई। न जाने कितने लोगों का व्यवसाय व्यापार सब ठप हुआ न जाने कितनी दुकानें बंद हुई ना जाने कितनी जॉब छूट गई परंतु जो व्यापारी वर्ग नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा अपना व्यापार कर रहे थे या आज भी कर रहे हैं उन्हें इस महामारी में भी आर्थिक स्थिति का सामना बंद करने की हालत तक नहीं करना पड़ा और वह सफलता पूर्वक अपने व्यापार को करने में सक्षम हुए है ।
कोरोना मैं सभी ने घर बैठकर ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा अपने नेटवर्क क्षेत्र की सहायता से अपना व्यापार व्यवसाय करना सीख लिया है आज देश को जरूरत है कि वह नेटवर्क मार्केटिंग की उपयोगिता को समझ कर प्लास्टिक मनी को अपनाकर इसे और भी आगे बढ़ाएं। आज जब परिस्थितियां ऐसी उत्पन्न हो गई जहां घर से बाहर निकलना संभव नहीं तब घर पर बैठकर ही हम इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन ही सब कुछ कर रहे है ,तब इन परिस्थितियों में नेटवर्क मार्केटिंग हमारे सामने एक उज्जवल भविष्य लेकर हमारी इस युवा पीढ़ी के आगे खड़ी हुई है । तब क्यों ना हम इसका महत्व समझते हुए इसको जानकर अपना भविष्य सुनहरा बनाने की कोशिश करें। कई बाहर की कंपनियां आए दिन अपना प्रचार प्रचार करके हमारे भारत का पैसा अपने व्यवसाय के द्वारा बाहर ले जाने की कोशिश करती हैं! तो क्यों ना हम भी अपने व्यवसाय में इसी नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा ले और अपने भारत का पैसा अपने ही भारत में अपने ही लोगों का उज्जवल भविष्य को तैयार करने के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बनाएं जिसमें हर किसी को अपने नेटवर्क के द्वारा सफलता एवं एक उज्जवल भविष्य की प्राप्ति हो।
जय हिन्द
प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *